Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 2026: Registration will be canceled if name and other details are written in English

‌बिहार बोर्ड 2026 :नाम और अन्य विवरण अंग्रेजी में लिखा तो रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

‌bihar board registration 2026 बिहार बोर्ड ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन (अनुमति आवेदन) भरने के दौरान माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के छात्रों को अपने अलावा माता- पिता के नाम या अन्य विवरण देते वक्त सावधानी बरतनी है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताMon, 28 Oct 2024 05:08 AM
share Share

बिहार बोर्ड ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन (अनुमति आवेदन) भरने के दौरान माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के छात्रों को अपने अलावा माता- पिता के नाम या अन्य विवरण देते वक्त सावधानी बरतनी है। किसी भी विवरण को अंग्रेजी वर्ण में नहीं भरना है। नहीं तो रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

मालूम हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नियमित और स्वतंत्र कोटि के छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन मंगलवार तक होगा। बोर्ड ने कहा है कि विवरण में ए, एबी, एक्स, एक्सवाईजेड जैसे अंग्रेजी वर्ण नहीं भरे जाएंगे। विवरण में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

दूसरी तरफ बेनामी नाम और डमी आंकड़े नहीं भरे जाने हैं। ऐसा हुआ तो संबंधित विद्यालय के प्रधानों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

चिह्नित स्कूलों के छात्र-छात्राएं व्यावसायिक विषय का करेंगे चयन:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने व्यावसायिक विषयों के चयन को लेकर भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी प्रधानों को देने को कहा है। बोर्ड ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत पठन- पाठन की व्यवस्था के लिए जिले में विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। ऐसे विद्यालयों की सूची पोर्टल पर भी उपलब्ध है। केवल इन्हीं विद्यालयों के बच्चे व्यावसायिक विषयों का एच्छिक विषय के रूप में चयन कर सकते हैं।

बता दें व्यावसायिक विषय के अंतर्गत सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, आइटी ट्रेंड को विषय को शामिल किया गया है।

विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन आवेदन 26 अक्टूबर तक जमा किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों का विलंब शुल्क जमा होने के बावजूद किसी कारणवश आवेदन नहीं भराया है तो वैसे विद्यार्थियों का आवेदन भी 29 अक्टूबर तक भरा जा सकेगा। इस बाबत स्कूलों के प्रधानों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ध्यान देने का निर्देश दिया है।

बोर्ड ने कहा है सभी पंजीयन की जांच सतर्कता से की जाएगी। पंजीयन (अनुमति आवेदनों) )की जांच आईटी प्रशाखा (माध्यमिक ) की ओर से की जाएगी। पंजीयन का अनुश्रवण आईटी प्रशाखा द्वारा किया जायेगा। जांच के बाद पंजीयन में निर्देश का उल्लंघन करते हुए कोई भी प्रविष्टि पाई गई तो उसे रद्द किया जाएगा। मालूम हो कि पंजीयन से संबंधित निर्देश के लिए सभी प्रधानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए बोर्ड की ओर से निर्देश दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें