बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025: कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद क्या हैं करियर विकल्प
- कॉमर्स वालों के लिए सीए या कंपनी सेक्रेटरी की लाइन बेस्ट है। कॉमर्स वाले अकाउंटेंसी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस, टैक्स, निवेश बैंकिंग, वित्तीय सलाहकार से जुड़े प्रोफेशन चुन सकते हैं।

Career after BSEB Bihar Board 12th Commerce Stream : बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि 12वीं का रिजल्ट मार्च अंत में जारी किया जाएगा। इंटर आर्ट्स व साइंस स्ट्रीम के साथ कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम भी घोषित होगा। लेकिन परिणाम की घोषणा से पहले स्टूडेंट्स ने हायर एजुकेशन की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। सीयूईटी यूजी जैसी कई प्रवेश परीक्षाओं को लेकर फॉर्म भरने शुरू कर दिए हैं। 12वीं कॉमर्स साइड से पास करने के बाद करियर के कई विकल्प हैं। यहां हम उन करियर ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं जो आजकल टॉप ट्रेंड में हैं। ये वो राहें हैं जिन्हें पकड़ने के बाद करियर काफी बेहतर बनेगा।
कॉमर्स वालों के लिए सीए या कंपनी सेक्रेटरी की लाइन बेस्ट है। कॉमर्स वाले अकाउंटेंसी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस, टैक्स, निवेश बैंकिंग, वित्तीय सलाहकार से जुड़े प्रोफेशन चुन सकते हैं। इस लाइन में आपको अर्थशास्त्र, मैथ्स, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी जैसी विषय पढ़ने होंगे।
यहां देखें कॉमर्स वालों के लिए करियर चॉइस
सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से करने वाले के लिए सबसे बेहतर विकल्प सीए बनने का होता है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम फाइनेंशियल लेखा जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना अकाउंट का ऑडिट और एनालिसिस करना होता है। इतना ही नहीं सीए टैक्स के भुगतान का हिसाब भी रखते हैं। सीए को देश की सबसे प्रतिष्ठित डिग्री में से एक माना जाता है। 12वीं के बाद सीए का कोर्स करते हैं तो इसे पूरा करने में 5 साल का समय लगता है। 12वीं के बाद सीए बनना है तो इसके तीन चरण होंगे- सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा। यह चार महीने का होगा। दूसरे चरण में इंटरमीडिएट एग्जाम (IPCC) पास करना होगा। यह ढ़ाई से तीन साल का होता है। आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा। यह दो साल का होता है। वहीं यदि आप ग्रेजुएशन के बाद सीए करना चाहते हैं तो आपको फाउंडेशन की परीक्षा नहीं देना होगा।
सीएमए (पूर्व में आईसीडब्ल्यूए)
सीएमए कोर्स भी कॉमर्स वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। सीएमए (कोस्ट एंड मैनेजमेंट) कोर्स को सीए के समकक्ष माना जाता है। इसे आईसीएमएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) कराता है। 12वीं पास करने के बाद इसके भी तीन चरण होते हैं- फाउंडेशन, इंटर, फाइनल। इसकी अवधि कम से कम करीब तीन साल होती है।
सीएस (कंपनी सेक्रेटरी)
अगर आप कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद सीएसईईटी (सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट) दे सकते हैं। इसके भी तीन चरण हैं- फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जीक्यूटिव। अगर कोई स्टूडेंट ग्रेजुएशन के बाद सीएस करना चाहता है तो उसे फाउंडेशन करने की जरूरत नहीं।
उपरोक्त तीनों कोर्स को आर्ट्स वाले भी कर सकते हैं लेकिन मैथ्स, बिजनेस व अकाउंटिंग होने के चलते इसे कॉमर्स वालों के लिए बेस्ट माना जाता है।
बीकॉम आनर्स (सीयूईटी यूजी देकर आप डीयू जैसे बड़े विश्वविद्यालयों से यह कोर्स कर सकते हैं)
अगर आप 12वीं के बाद किसी नामी कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स करते हैं तो आपकी प्लेसमेंट होने के भी आसार हैं। बीकॉम ऑनर्स करने के बाद एमबीए अच्छा विकल्प है।
कॉमर्स साइड वालों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा और पैरा मेडिकल का रास्ता
12वीं कॉमर्स साइड से पास अभ्यर्थी डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन (डीसीईसीई - पीई, पीएमएम, पीएम) देकर पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डीसीईसीई ( DCECE) परीक्षा 3 उद्दश्यों के लिए होती है - पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग जिसमें 35 फीसदी अंकों से 10वीं पास हिस्सा ले सकते हैं, दूसरा पैरा मेडिकल मैट्रिक लेवल कोर्सेज और तीसरा पैरा मेडिकल इंटर लेवल)। पहली और दूसरी कैटेगरी में 12वीं आर्ट्स से पास हिस्सा ले सकते हैं। BCECEB इस एंट्रेंस को कराता है।
र
बी डिजाइन
अगर आप डिजाइन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स कर सकते हैं। फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन में एक्सपर्ट बनाने के लिए यह एक स्नातक डिग्री कोर्स है। बी डिजाइन कोर्स की अवधि आमतौर पर 4 साल होती है। यूसीईईडी, सीयूईटी, एनआईएफटी प्रवेश, एनआईडी डीएटी और एफडीडीआई एआईएसटी भारत में बैचलर इन डिजाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित कुछ लोकप्रिय बी डेस प्रवेश परीक्षाएं हैं।
बीबीए
बीबीए यनी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष है और इसे छात्रों को व्यवसाय और प्रबंधन सिद्धांतों में एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सिलेबस में अकाउंट, फाइनैंस, मार्केटिंग, मानव संसाधन प्रबंधन और बिजनेस लॉ जैसे विषय शामिल हैं।
बीबीए के बाद कहां बना सकते हैं करियर: बीबीए का कोर्स् पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में करियर के व्यापक अवसरों का पता लगा सकते हैं। बीबीए के बाद कुछ लोकप्रिय करियर में शामिल हैं:
लॉ
अगर आपको कानून के क्षेत्र में रुचि है तो लॉ आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आप लॉ के क्षेत्र में एडवोकेट, जज या प्रोफेसर तक बन सकते हैं। 12वीं के बाद आप पांच वर्षीय कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। पांच वर्षीय कोर्सेज में प्रवेश के लिए आपको CLAT, LSAT India, AILET या SET प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। आप चाहें तो ग्रेजुएशन करने के बाद भी लॉ कर सकते हैं। आप ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीय प्रोग्राम एलएलबी में प्रवेश ले सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप वकालत करने की डिग्री प्राप्त कर लेंगे।
शिक्षक बनने की राह
- 12वीं के बाद आप सीधा टीचिंग लाइन में एंट्री कर सकते हैं। 12वीं के बाद डीएलएड (राजस्थान में बीएसटीसी) या आईटीईपी कोर्स कर सकते हैं। आईटीईपी कोर्स के तहत 12वीं पास छात्र चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड कोर्स करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत वर्ष 2030 से चार वर्षीय बीएड या चार-वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) डिग्री धारक ही शिक्षक बन पाएंगे, ऐसे में टीचर बनने के लिए इस कोर्स की बहुत ज्यादा अहमियत हो गई है।
ITEP कोर्स क्या है
अगर आप इंटीग्रेटड टीचर एजुकेशन प्रोगाम (आईटीईपी) कोर्स कर लेते हैं तो आपको सरकारी स्कूल में अध्यापक बनने के लिए बीएड या डीएलएड जैसे कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत तैयार किया गया है। यह पुराने 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स से अलग है। यह कोर्स भी चार साल का है। दरअसल एनसीटीई ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी समेत 57 अध्यापक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में आईटीईपी शुरू किया था। मार्च 2023 में इस कोर्स को लॉन्च किया गया था। यह एनईपी 2020 के तहत लाया गया एनसीटीई का एक प्रमुख कार्यक्रम है। आईटीईपी, जिसे 26 अक्टूबर 2021 को अधिसूचित किया गया था, एक 4 साल की दोहरी-समग्र स्नातक डिग्री है, जो बीए बीएड, बीएससी बीएड / और बीकॉम बीएड कोर्स ऑफर करती है। यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दिए गए नए स्कूल एजुकेशन सिस्टम के 4 चरणों यानी फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को तैयार कर रहा है।
अगर उम्मीदवार ने चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजूकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है तो उसके लिए टीईटी, एसटीईटी या स्टेट लेवल के अन्य टेस्ट क्लियर करके टीचर बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
आईटीईपी बचाता है एक साल
आईटीईपी इंटीग्रेटेड कोर्स से छात्रों को एक वर्ष की बचत होती है। वे वर्तमान बीएड योजना के लिए आवश्यक 5 वर्षों (तीन साल की ग्रेजुएशन व दो साल का बीएड) के बजाय इस पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पूरा करेंगे। आईटीईपी 4 साल की ड्यूल डिग्री है जो बीए बीएड/ बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड कोर्स ऑफर करती है।
बिहार की BRABU, मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी भी चार साल के बीएड कोर्स में एडमिशन देती है। इसका दाखिला एंट्रेंस एग्जाम से होता है। 12वीं पास इस कोर्स को कर सकते हैं।
बिहार में चार साल के बीएड का एंट्रेंस
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हर साल चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है। इससे राज्य के चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए दाखिले होते हैं। बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड में इससे दाखिले होते हैं।
परंपरागत राह
आप चाहें तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करें और उसके बाद बीएड करें। बीएड करने के बाद भी आप शिक्षक बन सकेंगे। डीएलएड करने के बाद आप प्राइमरी लेवल के टीचर बनेंगे और बीएड करने के बाद आप टीजीटी टीचर बनेंगे। अगर पीजीटी टीचर बनना है तो उसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करनी होगी।
12वीं के बाद नर्सरी टीचर बनने की राह
अगर आप नर्सरी टीचर बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद एनटीटी कोर्स कर सकते हैं। अमूमन हर राज्य में अलग अलग नामों से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कराए जाते हैं।
बीसीए
12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर या आईटी की फील्ड में करियर बनाने के लिए तीन साल का बीसीए कोर्स किया जा सकता है। बीसीए की फुल फॉर्म बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस है। यह तीन वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। बीसीए में डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे सी, सी प्लस प्लस, जावा आदि की जानकारी दी जाती है। इसमें भी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन होता है। सीयूईटी यूजी, एसईटी, आईपीयू सीईटी, पीयूसीईटी, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बीसीए एंट्रेंस टेस्ट
होटल मैनेजमेंट
- 12वीं के बाद आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर होस्पिटैलिटी क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए NCHMCT प्रवेश परीक्षा दें। एनटीए यह प्रवेश परीक्षा हर साल कराता है।
बैंकिंग
- बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस की दुनिया में भी आपके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। कई तरह के डिप्लोमा कोर्सेज आपके लिए उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज के लिए 12वीं की योग्यता मांगी जाती है।
12वीं के बाद लेंग्वेज कोर्सेज
- 12वीं पास करने के बाद फ्रेंच, रशियन, इंग्लिश जैसे फॉरेन लेंग्वेज में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
- क्रिएटिव काम करना है तो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स भी कर सकते हैं।
- सोशोलॉजी में बीए और इसके बाद एमए डिग्री हासिल कर सोशल वर्क से जुड़ी इंडस्ट्री में आ सकते हैं।
- फैशन डिजाइनिंग का कोर्स इस फील्ड में आ सकते हैं। निफ्ट ( NIFT ) का एंट्रेंस देकर देश के अच्छे संस्थानों से यह कोर्स कर सकते हैं।
- इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट कोर्स भी प्लस टू के बाद एक अच्छा विकल्प है।
- अगर आपकी रुचि एक्टिंग की फील्ड में आप एक्टर बनना चाहते हैं तो प्लस टू के बाद आप सीधे एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं।
- अगर अपने देश के इतिहास में आपकी रुचि है और पर्यटन के क्षेत्र में आपका रुझान है तो आप टूरिस्ट मैनेजमेंट का कोर्स करके बतौर टूरिस्ट गाइड अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
- अगर आपने 12वीं में साइकोलोजी पढ़ा है और आपका इस विषय में रुझान है तो आप आगे भी साइकोलोजिस्ट के कोर्स के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की राह
- आप अगर गवर्नमेंट सेक्टर में जाना चाहते हैं तो एसएससी, बीएसएससी, आईबीपीएस, आरआरबी जैसी भर्ती संस्थाएं कई तरह की ग्रुप सी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करती हैं जिन्हें क्रैक कर आप सीधे सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इन भर्तियों में 12वीं पास की योग्यता मांगी जाती है।
- इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स कॉमर्स रेज्युएट्स के लिए इकोनॉमिस्ट, डेटा एनालिटिक्स, सेल्स, बैंक, सरकारी इंस्टीट्यूट, आरबीआई, सेबी जैसी संस्थाएं, रिसर्च, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस जैसे बेहतर करियर ऑप्शन हैं।
ITI का विकल्प
- 12वीं के बाद बिहार के सरकारी व प्राइवेट आईटीआई संस्थानों से कई तरह के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद राज्य के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है। bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर इसका फॉर्म भर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।