Bihar Board : बिहार बोर्ड 10वीं में कितने मार्क्स वाला होता है पास, क्या मिलते हैं ग्रैस मार्क्स?
- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड वेबसाइट के अलावा - www.livehindustan.com/career/results पर भी चेक कर सकेंगे।

Bihar Board Result 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड वेबसाइट के अलावा - www.livehindustan.com/career/results पर भी चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था। इस साल परीक्षा में करीब 15.68 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड करीब एक माह बाद परिणाम जारी किया जा रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डिटेल पास रखें। आइए, जानते हैं बिहार बोर्ड 10वीं में कितने मार्क्स वाला पास होता है और क्या ग्रैस मार्क्स भी मिलते हैं…
10वीं में पास होने के लिए कितने मार्क्स लाने होते हैं- बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होते हैं।
किन स्टू़डेंट्स को मिलता है ग्रेस- पास प्रतिशत में सुधार के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपनाई है। बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार यदि कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या उससे कम अंक या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत और कम अंक से अनुत्तीर्ण होता है तो उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में पास कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाएगा। जिन छात्रों ने प्रत्येक विषय में 30 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। यानी छात्र के हर विषय में 100 में से कम से कम 30 अंक होने चाहिए। यदि छात्र परीक्षा में 30 अंक भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं, तो बिहार बोर्ड ग्रेस मार्क (बिहार ग्रेस मार्क पॉलिसी) छात्रों को पास देता है।बता दें, एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिकल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा।
कम्पार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकता है- दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। दो से अधिक विषयों में असफल होने वाले छात्र बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 में बैठने नहीं दिया जाएगा, ऐसे मामलों में, इन छात्रों को उसी क्लास में दोबारा पढ़ाई करनी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।