खुशखबरी! बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्रों को मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मिला अंतिम मौका
- बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टूडेंट्स अब लेट फीस के साथ 21 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और 23 नवंबर तक जमा कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Exam 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने दसवीं कक्षा के छूटे हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम मौका दिया है। इसके तहत शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
उन स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका होगा, जो किसी कारणवश आवेदन फॉर्म जमा करने से चूक गए थे। जारी किए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 21 नवंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, आवेदन पत्र अंतिम रूप से लेट फीस के साथ जमा करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2024 है।
विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस पेमेंट 21 नवंबर 2024 तक ही स्वीकार किया जाएगा और परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फीस का भुगतान 23 नवंबर 2024 तक ही किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
होमपेज पर " बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025" की लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी क्रेडेंशियल के साथ रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
परीक्षा फार्म भरने के बाद आवेदन शुल्क और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
भविष्य की जरुरतों के लिए इसे अपने पास संभालकर रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।