Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Exam 2025: BSEB Bihar Board matric exam center changed new admit card released

Bihar Board 10th Exam: 10 जिलों के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा केंद्र बदले, नए एडमिट कार्ड जारी

  • Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले 10 जिले के केन्द्र में बदलाव किया गया है। छात्रों को नए एडमिट कार्ड हासिल करने होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Exam: 10 जिलों के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा केंद्र बदले, नए एडमिट कार्ड जारी

Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले 10 जिले के 11 केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के केन्द्र में अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है। साथ ही नए परीक्षा केन्द्र का पुनर्निधारण किया गया है। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूचना जारी की है। बोर्ड की ओर से दस जिले जिनमें मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीवान जिला शामिल है, यहां के डीईओ को सूचना दी गई है। समिति की वेबसाइट पर मूल प्रवेश पुन अपलोड किया जा चुका है। परीक्षार्थी नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने स्कूल प्रधान से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त कर लेंगे। नए एडमिट कार्ड https://secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं।

परीक्षा केंद्रों में बदलाव संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में किया गया है, इसलिए उनका यह दायित्व होगा कि वे अपने जिले के परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केंद्र से संबद्ध स्कूलों के संबंधित सभी परीक्षार्थियों को इससे अवगत कराते हुए उनका संशोधित एडमिट कार्ड उन्हें समय से प्राप्त कराए जाने की कार्रवाई अपने लेवल पर करेंगे। इसी तरह संशोधित परीक्षा केंद्रों से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षा केंद्र में बदलाव के अनुसार नया परीक्षा केंद्र के लिए संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने स्कूल के परीक्षार्थियों को बिना देरी किए सौंपना सुनिश्चित करें।

BSEB Bihar Board

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा डेटशीट 2025 ( Bihar Board Matric Datesheet 2025)

17 फरवरी

पहली शिफ्ट- मातृभाषा (101 हिंदी, 102 बांग्ला, 103 उर्दू, 104 मैथिली)

दूसरी शिफ्ट- मातृभाषा (201 हिंदी, 202 बांग्ला, 203 उर्दू, 204 मैथिली)

18 फरवरी

पहली शिफ्ट- 110 गणित

दूसरी शिफ्ट-210 गणित

19 फरवरी

पहली शिफ्ट- द्वितीय भारतीय भाषा

(हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी)

दूसरी शिफ्ट-द्वितीय भारतीय भाषा

(हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी)

20 फरवरी

पहली शिफ्ट - 111 सामाजिक विज्ञान

दूसरी शिफ्ट - 211 सामाजिक विज्ञान

21 फरवरी

पहली शिफ्ट - 112 विज्ञान

दूसरी शिफ्ट - 212 विज्ञान

22 फरवरी

पहली शिफ्ट - 113 अंग्रेजी (सामान्य)

दूसरी शिफ्ट - 213 अंग्रेजी (सामान्य)

24 फरवरी

पहली शिफ्ट -

ऐच्छिक विषय

(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)

(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)

(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)

(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)

दूसरी शिफ्ट -

ऐच्छिक विषय

(214-उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224-मैथिली)

(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)

(217-ललित कला, 218-गृह विज्ञान, 219-नृत्य एवं 220-संगीत)

(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक)

25 फरवरी - व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

पहली शिफ्ट - व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई०टी०/आई०टीज० ट्रेड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें