BEd की 72 प्रतिशत सीटें हुईं फुल, बचीं 10340 सीटों पर एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट आज
- बिहार में बीएड की बचीं 10340 सीटों पर नामांकन के लिए आज 29 अगस्त को तीसरे चरण की सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को biharcetbed-lnmu.in पर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर 30 अगस्त से 6 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क जमाकर काउंसिलिंग कराना होगा।
बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में दूसरे मेधा सूची की समाप्ति के बाद 72 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है। प्रथम एवं द्वितीय चरण को मिलाकर कुल 26960 सीटों पर नामांकन हो चुका है जो कुल सीट 37300 का 72.28 प्रतिशत है। दूसरी सूची में 18348 छात्रों को सीट अवांटित किया गया था। इसमें कुल 8181 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। बीएड के नोडल प्रभारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि अब बचे हुए 10340 सीटों पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को तीसरे चरण की सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर 30 अगस्त से 6 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क जमाकर काउंसिलिंग कराना होगा। 30 अगस्त से 7 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन होगा।
नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि उम्मीद है कि शत प्रतिशत नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दो चरणों में ही बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों में 72 प्रतिशत सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 4729 (71.65), बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 4490 (73.01), मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 4438 (73.97), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 2646 (70.56), एमएमएच विश्वविद्यालय, पटना में 2240 (70), आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 2227 (74.23), वीकेएस विश्वविद्यालय, आरा में 1757 (74.77), जेपी विश्वविद्यालय, छपरा में 1093 (72.87), टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर में 1003 (66.87), बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 968 (77.44), पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां में 735 (66.82), मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में 301 (60.20), पटना विश्वविद्यालय, पटना में 254 (84.67) और केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए 79 (79) (केवल शिक्षा शास्त्रत्त्ी) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है। प्रो. मेहता ने बताया कि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पटना विश्वविद्यालय, पटना के अंतर्गत पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना; भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा एवं गौतम बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नालंदा में सरकारी, संबद्ध एवं प्राइवेट महाविद्यालयों में सबसे ज्यादा नामांकन हुए हैं। प्रो. मेहता ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्र 2024-26 में नामांकित अभ्यर्थियों का वर्ग संचालन महाविद्यालय/संस्थान अपनी सुविधा अनुसार आरंभ कर सकते हैं। नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हेल्फलाइन नंबर 9431041694 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।