बिहार: इंटर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन 20 दिसंबर तक, पिछले 3 सालों में पास छात्राओं को मिलेगा लाभ
- Application for inter incentive amount: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में उत्तीर्ण छात्राओं को लाभ मिलेगा।
Bihar Application for inter incentive amount: इंटर पास छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। मौजूदा वर्ष के साथ-साथ पिछले दो वर्षों की छात्राओं को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसमें छूटी छात्राओं को राहत दी गयी है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विभिन्न परीक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण अविवाहित छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं। शिक्षा विभाग ने यह आवेदन उन लड़कियों से मांगे हैं, जिन्होंने 2022, 2023 और 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन आवेदन नहीं किये। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार पात्र 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो माना जाएगा कि वे इसके इच्छुक नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।