Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar anganwadi bharti 2024: anganwadi vacancy in patna sewika sahayika recruitment apply application form

बिहार आंगनवाड़ी भर्ती : निकलीं सेविका और सहायिका की 935 वैकेंसी, आज से करें आवेदन

  • पटना की विभिन्न आंगनवाड़ियों में सेविका और सहायिका के 935 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सेविका के 235 और सहायिका के 700 पद हैं। आवेदन 14 नवंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 के बीच कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती : निकलीं सेविका और सहायिका की 935 वैकेंसी, आज से करें आवेदन

बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तहत समाहरणालय, पटना (जिला प्रोगाम कार्यालय) ने समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत पटना जिला के बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी सेविका और आंगनवाड़ी सहायिका के खाली पदों पर चयन के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन संख्या 10/2024 के तहत पटना की विभिन्न आंगनवाड़ियों में सेविका और सहायिका के 935 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सेविका के 235 और सहायिका के 700 पद हैं। आवेदन 14 नवंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 के बीच कर सकेंगे। आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार https://patna.nic.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता - 12वीं पास।

दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेरिट अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आयु सीमा - 18 वर्ष से 35 वर्ष।

अभ्यर्थी का चयन के लिए वार्ड का निवासी होना जरूरी है। आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से जारी स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र अटैच होना अनिवार्य है जिससे संबंधित वार्ड अंकित होना चाहिए।

आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका चयन के लिए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत चुनाव / नगर निकाय चुनाव के लिए तय वार्ड की आरक्षित कोटि के तहत जो महिला अभ्यर्थी आती हो वही आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन के लिए योग्य होंगी।

आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका सरकारी सेवक नहीं मानी जाएंगी। भविष्य में सरकारी सेवा में समायोजन का उनका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

सेविका पद पर प्रोन्नति के लिए सहायिका के पास अर्हता होनी चाहिए

- कम से कम पांच वर्षों का सहायिका पद पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो।

- सेविका चयन के लिए तय मानदंड व अन्य सभी अर्हताएं पूरी करती हों।

अगला लेखऐप पर पढ़ें