Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU Vacancy 2025 : last date extended for BHU Junior Clerk Recruitment up govt jobs

BHU Vacancy : बीएचयू में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

BHU Vacancy 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के 199 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
BHU Vacancy : बीएचयू में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

BHU Vacancy 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के 199 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 थी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में 80 पद अनारक्षित हैं। 20 पद ईडब्ल्यूएस, 28 एससी, 13 एसटी, 50 ओबीसी और 8 दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन सब्मिट करने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजनी भी होगी। ये सभी दस्तावेज नीचे दिए गए पते पर 5 मई तक पहुंच जाने चाहिए। पहले ये दस्तावेज पहुंचने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी।

योग्यता

ग्रेजुएशन (सेकेंड क्लास)। साथ ही किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कंप्यूटर पर कम से कम छह महीने की ट्रेनिंग। या

एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में डिप्लोमा (सेकेंड क्लास)

कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (स्किल टेस्ट): कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए अंग्रेजी के लिए 30 शब्द/मिनट या हिंदी के लिए 25 शब्द/मिनट की टाइपिंग स्पीड।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के लिए 18-30 वर्ष; एससी/एसटी के लिए 18-35 वर्ष; और ओबीसी के लिए 18-33 वर्ष। आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 से होगी।

सैलरी - पे लेवल - 2, 19900 (19,900-63,200)

चयन - लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा, स्किल टेस्ट।

आवेदन फीस

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वर्ग के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है यानी वे निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन भरते समय अपलोड करने के लिए डिजिटल पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर जेपीईजी प्रारूप में, प्रत्येक फाइल आकार में 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक

आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा। उसके बाद डाउनलोड की गई हार्ड कॉपी सभी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर जमा करना अनिवार्य होगा।

ऑफिस ऑफ दि रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (यूपी)

कोई समस्या होने पर recruitment@bhu.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें