Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU ug Admission 2024 : bhu ug courses ba bcom bsc 5500 admission second list today

BHU Admission 2024 : बीएचयू 5500 का प्रवेश, यूजी की दूसरी लिस्ट आज

  • BHU ug Admission 2024 :बीएचयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की तैयारी कर ली गई है। गुरुवार शाम छह बजे दूसरे राउंड की प्रवेश सूची जारी होगी। इसमें लगभग 3400 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, वाराणसीThu, 22 Aug 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

बीएचयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की तैयारी कर ली गई है। गुरुवार शाम छह बजे दूसरे राउंड की प्रवेश सूची जारी होगी। इसमें लगभग 3400 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। सीटें खाली रहने की दशा में बीएचयू ने 27 और 31 अगस्त को तीसरे एवं चौथे राउंड के प्रवेश लेने की भी तैयारी कर ली है।

बीएचयू में सभी 8894 सीटों के लिए जारी पहली प्रवेश सूची में आवंटित सीटों पर लगभग 5500 अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया है। मंगलवार रात 11.59 बजे तक इन अभ्यर्थियों ने अपनी फीस जमा कर दी। पूर्व की घोषणा के मुताबिक बीएचयू ने फीस जमा करने में असफल अभ्ययर्थियों की दावेदारी खारिज कर दी है। अब बची हुई लगभग 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए गुरुवार शाम 6 बजे दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। आवंटित सीटों के लिए अभ्यर्थियों को 25 अगस्त की रात 11.59 बजे तक फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। तीसरे चरण का अनुमानित सीट आवंटन 27 अगस्त और चौथे चरण का सीट आवंटन 31 अगस्त को किया जाएगा।

बीएचयू में विभिन्न संकायों, परिसर स्थित महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रों में कुल 8894 सीटें हैं। इनमें 7712 नियमित सीटें उपलब्ध हैं। इनमें मुख्य परिसर में 3480, महिला महाविद्यालय में 695 और संबद्ध महाविद्यालयों में 3537 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त 1182 पेड सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें