BHU PG : बीएचयू पीजी दाखिले में हुआ टाई तो देखेंगे पुराना रिकॉर्ड, 137 कोर्स में होगा एडमिशन
बीएचयू के पीजी में 137 कोर्सेज में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। समान अंक होने पर नई व्यवस्था के तहत ही एडमिशन मिल सकेगा।

बीएचयू में पीजी प्रवेश की तैयारी शुरू हो गई है। एनटीए का डेटा मिलने से पहले पीजी प्रवेश पोर्टल सहित वेरिफिकेशन सॉफ्टवेयर भी दुरुस्त किया जा रहा है। पीजी कोर्स में प्रवेश के दौरान अगर दो या दो से ज्यादा विद्यार्थियों में अंक एक समान हो गये तो इसके लिए भी प्रावधान किए गए हैं। कोटे की सीटों पर भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
बीएचयू में पीजी के 137 विषयों में प्रवेश के दौरान किसी खास पाठ्यक्रम में अगर दो या दो से ज्यादा अभ्यर्थियों के अंक समान हुए तो इनकी पिछली कक्षाओं के अंकों का मिलान होगा। पिछली कक्षा में ज्यादा अंक पाने वाला छात्र प्रवेश के लिए अर्ह होगा। अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी न होने की स्थिति में पिछले सेमेस्टर के अंकों की तुलना होगी। अगर यहां भी टाई हुआ तो इससे भी पीछे के सेमेस्टरों के अंक की तुलना होगी। इसके बावजूद अभ्यर्थियों के बीच टाई रहा तो कक्षा-10 के सर्टिफिकेट देखे जाएंगे। यहां भी टाई होने की स्थिति में बीएचयू के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पहले पंजीकरण कराने वाले छात्र को प्रवेश दिया जाएगा। पीजी बुलेटिन में अंतत: विषयों के अंकों की तुलना की व्यवस्था की गई है।
स्पेशल कोर्सों में स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश नहीं
बीएचयू ने स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश के लिए सीटों का निर्धारण किया है। खास यह भी कि स्पेशल कोर्सेज के साथ बीपीएड में स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश नहीं होगा। स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत कला, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान संकाय में छह-छह सीटें निर्धारित की गई है। कृषि विज्ञान संस्थान, वाणिज्य और विधि संकाय में खेल कोटा के अंतर्गत दो-दो सीटें रिजर्व होंगी। अन्य कोर्सों में कोटा निर्धारित किया गया है।