BDL Recruitment 2024: दसवीं पास के लिए 117 पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन
- 10th Pass Jobs: भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 117 पदों पर नौकरी निकाली गई है। नौकरी पाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Latest Sarkari Bharti 2024: नौकरी की तलाश कर रहे हैं और पता नहीं है कि कहां वैकेंसी निकली है तो आप के लिए खुशखबरी है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) में ट्रेड अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 117 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। नौकरी पाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2024 है। आखिरी तारीख बहुत नजदीक है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द ही आवेदन करें।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
1. फिटर- 35 पद
2. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल- 22 पद
3. मैकेनिस्ट (C)- 8 पद
4. मैकेनिस्ट (G)- 4 पद
5. वेल्डर - 5 पद
6. मैकेनिस्ट डीजल - 2 पद
7. इलेक्ट्रीशियन - 7 पद
8. टर्नर- 8 पद
9. कोपा- 20 पद
10. प्लंबर- 1 पद
11. कारपेंटर - 1 पद
12. आर एंड एसी- 2 पद
13. एलएसीपी- 2 पद
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं/एस एस सी एंव संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2. उम्मीदवारों की उम्र 14 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
3. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ट्रेड अप्रेंटिसशिप पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।