Medical college in MP: एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, 12वीं के बाद यहां से करें MBBS की पढ़ाई
Medical Colleges in Madhya Pradesh: अगर आप भी नीट की तैयारी कर रहे हैं और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अभी एमपी के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बारे में जान लीजिए।

Government Medical Colleges in Madhya Pradesh: अगर आप भी नीट की तैयारी कर रहे हैं और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अभी एमपी के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बारे में जान लीजिए। जहां से आप एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं और अपने लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। मेडिकल में बेहतरीन करियर बनाने के लिए अच्छे और बेस्ट मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना बहुत जरूरी होता है।
एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट-
1. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
2. गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर
3. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा
4. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
5. बुन्देलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर
6. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
7. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दतिया
8. अटल बिहार वायजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा
9. नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज, खण्डवा
10. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम
11. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, शिवपुरी
12. बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज, शहडोल
13. छिन्दवाडा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, छिन्दवाडा
14. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सतना
15. सुन्दरलाल पटवा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मंदसौर
16. वीरेन्द्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नीमच
17. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सिवनी
मेडिकल कॉलेज को चुनना बहुत ही मुश्किल और महत्वपूर्ण फैसला है। स्टूडेंट्स यह तय करने में बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा कॉलेज उनके लिए बेस्ट है? इसलिए भी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें पता नहीं होता है कि कॉलेज चुनने से पहले उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आप को मेडिकल कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस, एलिजीबिलिटी, फीस स्ट्रक्चर, करिकुलम, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और विभिन्न कॉलेजों की सुविधाओं के बारे में जानना चाहिए। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) सभी मेडिकल कॉलेजों को कई पैरामीटर के आधार पर रैंकिंग प्रदान करती है। एडमिशन लेने से पहले मेडिकल कॉलेज की NIRF रैंकिंग जरूर चेक करें।