Hindi Newsकरियर न्यूज़BECIL Recruitment 2024 for Technician Driver And Other Posts Check application process and last date

BECIL Recruitment 2024: बीईसीआईएल ने टेक्नीशियन समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें वैकेंसी डिटेल

  • BECIL Recruitment 2024: बीईसीआईएल ने टेक्नीशियन व ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर है। जानें वैकेंसी डिटेल-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on

BECIL Recruitment 2024: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन व न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट समेत कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एनसीआई, झज्जर, एम्स के ऑफिस में की जाएगी। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों का विवरण- इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 08 पद भरे जाने हैं। नीचे दिए गए विषयवार पदों को देख सकते हैं-

रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन-05

न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट-01

ड्राइवर-02

महत्वपूर्ण तिथि-  बीईसीआईएल की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार सिर्फ 07 अक्टूबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन बीईसीआईएल की ओर से स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता-

न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट के लिए उम्मीदवारों को लाइफ साइंस और अन्य साइंस में बीएससी पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मेडिकल रेडिएशन और आइसोटोप तकनीक (डीएमआरआईटी) में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

किस पते पर उम्मीदवारों को भेजना होगा आवेदन- आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही किए जा सकते हैं। आवेदन भेजने का पता Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL), BECIL BHAWAN, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (यूपी) है।

जरूरी बातें- आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, टेस्ट या डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन या ड्यूटी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से कोई भी टीए या डीए का भुगतान नहीं करना होगा। आगे की प्रक्रिया को उम्मीदवारों को ईमेल या फोन पर जारी प्राप्त कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें