BCECEB : बिहार के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत सेकेंड ईयर में एडमिशन का मौका
- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है। 1406 सीटों के लिए डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2025 में शामिल होने वाले छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। परीक्षा 11 मई को आयोजित की जायेगी। आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है। छात्र 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। फीस 16 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार 18 से 19 अप्रैल तक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।
बीसीईसीईबी ने कहा है कि विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2025 में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 12वीं साइंस या 10वीं प्लस आईटीआई सफल छात्र आवेदन कर सकते हैं।
1102 सरकारी कॉलेजों में होगा दाखिला
बीसीईसीईबी ने कहा कि 44 सरकारी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कुल 11016 सीटों में से 1102 सीटों पर लेटरल एंट्री से नामांकन होगा। लेटरल एंट्री से नौकरीपेशा वाले लोग भी नामांकन ले सकते हैं। इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है। इस वर्ष सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 1102 सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं, प्राइवेट के नौ पॉलिटेक्निक कॉलेजों के कुल 3040 सीटों में से 304 सीटें पर नामांकन लेटरल एंट्री के तहत होगा। कुल 1406 सीटों पर एडमिशन होगा।