BCECEB DCECE 2025 : BCECE PE PMM PM Bihar Polytechnic Para Medical Online Form registration begins apply dates BCECEB DCECE 2025: बिहार इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक व पैरा मेडिकल दाखिला प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB DCECE 2025 : BCECE PE PMM PM Bihar Polytechnic Para Medical Online Form registration begins apply dates

BCECEB DCECE 2025: बिहार इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक व पैरा मेडिकल दाखिला प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

  • BCECEB DCECE 2025 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
BCECEB DCECE 2025: बिहार इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक व पैरा मेडिकल दाखिला प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

BCECEB DCECE 2025 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग , पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) , पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। आज 2 अप्रैल से bceceboard.bihar.gov.in पर आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवदेन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है।

- पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्स ग्रुप (पीई)- बिहार राज्य के राजकीय व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स।

- पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल कोर्स ग्रुप - बिहार राज्य के राजकीय व निजी अस्पतालों व संस्थानों के पारा मेडिकल ड्रेसर कोर्स।

- पारा मेडिकल इंटर स्तरीय कोर्स ग्रुप । - बिहार राज्य के राजकीय व निजी अस्पतालों व संस्थानों के पारा मेडिकल कोर्स।

आयु सीमा -

- पॉलिटेक्निकल इंजीनियरिंग माध्यमिक लेवल कोर्सेज के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

- पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल ग्रुप के लिए 31 दिसंबर 2025 को आवदेक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

- पारा मेडिकल इंटर लेवल कोर्सेज ग्रुप के तहत जीएनएम (ग्रेड ए नर्सिंग) कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। एएनएम नर्सिंग कोर्सेज के लिए न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के अनुसार 35 वर्ष तय है। इस कोर्स ग्रुप के अन्य कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

एकल कोर्स समूह के लिए

- सामान्य/बीसी/ईबीसी: 750/-

- एससी/एसटी/डीक्यू: 480/-

किसी भी दो कोर्स समूह के लिए

- सामान्य/बीसी/ईबीसी: 850/-

- एससी/एसटी/डीक्यू: 530/-

किसी भी तीन कोर्स समूह के लिए

- सामान्य/बीसी/ईबीसी: 950/-

- एससी/एसटी/डीक्यू: 630/-

अहम तिथियां - डीसीईसीई ( पीई / पीएमएम / पीएम ) DCECE (PE/PMM/PM) 2025

(i) ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ तिथि: 02.04.2025

(ii) ऑनलाइन पंजीकरण समाप्ति तिथि: 30.04.2025

(iii) पंजीकृत उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि: 01.05.2025 (रात 11.59 बजे)

(iv) आवेदन आवेदन में ऑनलाइन करेक्शन : 02.05.2025 से 03.05.2025

(v) ऑनलाइन प्रवेश पत्र अपलोड करना: बाद में अधिसूचित किया जाएगा।

(vi) परीक्षा की प्रस्तावित तिथि (I) पीई: बाद में अधिसूचित की जाएगी।

(II) पीएम पीएमएम: बाद में अधिसूचित किया जाएगा।