BCECEB : बिहार में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए मॉपअप काउंसिलिंग स्थगित
- BCECEB counselling : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी)ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (डीसीईसीई) 2024 के लिए मॉपअप काउंसिलिंग 26 अगस्त से शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी)ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (डीसीईसीई) 2024 के लिए मॉपअप काउंसिलिंग 26 अगस्त से शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए मॉपअप काउंसिलिंग की नयी तिथियों के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बीसीईसीईबी ने डीसीईसीई (पीई)-2024 के लिए पहले दौर के प्रोविजनल सीट आवंटन परिणामों को संशोधित किया है। पांच अगस्त को जारी किये गये मूल परिणामों में त्रुटियां थीं जिन्हें अब ठीक कर लिया गया है। संशोधित प्रथम राउंड आवंटन सूची देखने के लिए सीधा लिंक संशोधित परिणामों में सूचीबद्ध उम्मीदवारों को काउंसिलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
अपने संशोधित प्रोविजनल सीट आवंटन आदेश डाउनलोड करने होंगे और 28 अगस्त तक अपने रिपोर्टिंग केंद्र पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस समय सीमा को पूरा न करने पर उनकी आवंटित सीटें रद्द कर दी जायेंगी और दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 67 उम्मीदवारों के लिए उनके आवंटित संस्थान, शाखाएं, श्रेणियां या आवंटन टिप्पणियां प्रारंभिक आवंटन की तुलना में संशोधित परिणाम में बदल दी गई है।
इन उम्मीदवारों को अपने पहले आवंटित संस्थानों से हटना होगा और 28 अगस्त तक अपने नये संस्थानों में दस्तावेज सत्यापन पूरा करना होगा। संशोधित परिणामों में सात उम्मीदवारों के लिए नये आवंटन शामिल हैं, जिन्हें पहले सीटें आवंटित नहीं की गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।