Hindi Newsकरियर न्यूज़BBA and BMS now only those with these two names will be able to run UG management courses know AICTE rule

BBA और BMS, अब 2 नाम वाले ही चलेंगे यूजी मैनेजमेंट कोर्स, जानें AICTE का नया नियम

  • 12वीं के बाद कौन-कौन से मैनेजमेंट पाठ्यक्रम मान्य हैं, इस सवाल पर करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने बताया कि किसी भी विषय से 10+2 उत्तीर्ण कर मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के पास अभी तक कई विकल्प थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, आशीष आदर्श, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
BBA और BMS, अब 2 नाम वाले ही चलेंगे यूजी मैनेजमेंट कोर्स, जानें AICTE का नया नियम

12वीं के बाद कौन-कौन से मैनेजमेंट पाठ्यक्रम मान्य हैं, इस सवाल पर करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने बताया कि किसी भी विषय से 10+2 उत्तीर्ण कर मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के पास अभी तक कई विकल्प थे। 3 वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स को देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों द्वारा अलग-अलग नोमेन्क्लेचर से पढ़ाया जाता था। यहां नोमेन्क्लेचर का मतलब कोर्स के नाम से है, जिसे यूजीसी द्वारा मान्यता दी जाती है और फिर उसी नाम से देश में विश्वविद्यालय और संस्थान पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। अभी तक इस कोर्स को मूलत 4 नामों से संचालित किया जाता था - बीबीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीबीएम यानी बैचलर इन बिजनेस मैनेजमेंट, बीबीएस यानी बैचलर इन बिजनेस स्टडीज और बीएमएस यानी बैचलर इन मैनेजमेंट स्टडीज। इन सभी पाठ्यक्रमों में लगभग एक जैसे विषय ही पढ़ाए जाते थे और इन पाठ्यक्रमों के बाद छात्रों की पहली पसंद एमबीए होती थी। परंतु वर्ष 2024 में भारत सरकार की संस्था ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी एआईसीटीई ने यूजी मैनेजमेंट कोर्स को अपने अधीन ले लिया, जिसके बाद अब केवल 2 नाम वाले यूजी मैनेजमेंट पाठ्यक्रम ही देश में संचालित होंगे - बीबीए एवं बीएमएस। अत मेरा सुझाव है कि आप इनमें से किसी एक में दाखिला लें। परन्तु ध्यान रहे, दाखिला लेने से पहले उक्त संस्थान की एआईसीटीई से मान्यता की जांच अवश्य कर लें।

ये भी पढ़ें: BBA, BCA और BMS कोर्स के स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

अन्य प्रदेश

- आर्ट्स के छात्र फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं या नहीं? कृपया आवश्यक जानकारी देने का कष्ट करें।- रुबिका दास

करियर काउंसलर का उत्तर - फैशन के क्षेत्र को लेकर छात्रों में एक बड़ी उलझन है। इस क्षेत्र में मुख्यत दो प्रकार के पाठ्यक्रम होते हैं -फैशन डिजाइनिंग और फैशन टेक्नोलॉजी। जहां एक ओर अपने नाम के अनुरूप फैशन टेक्नोलॉजी एक तकनीकी पाठ्यक्रम है, वहीं फैशन डिजाइनिंग पूरी तरह आपकी रचनात्मकता पर निर्भर करता है।

जहां एक ओर फैशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत फैब्रिक प्रोडक्शन, क्वालिटी कंट्रोल और उसके तकनीकी डिजाइन पर फोकस किया जाता है, वहीं एक फैशन डिजाइनर आज के ट्रेंड और मांग के अनुसार फैब्रिक की डिजाइन करता है। फैशन डिजाइनिंग के पाठ्यक्रमों में किसी भी स्ट्रीम से 10+2 स्टूडेंट्स दाखिला पा सकते हैं, जबकि फैशन टेक्नोलॉजी में दाखिला केवल पीसीएम से 10+2 छात्रों को ही दिया जाता है। अत आप आर्ट्स के बाद भी फैशन डिजाइनिंग के पाठ्यक्रमों में दाखिला पा सकते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें