Hindi Newsकरियर न्यूज़Ayush UG BAMS, BUMS: Seats vacant in private colleges seat for those who score 112 marks in NEET UG

आयुष यूजी बीएएमएस, बीयूएमएस: प्राइवेट कॉलेजों में सीटें खाली, नीट यूजी में 112 नंबर लाने वाले को सीट

  • Ayush UG BAMS, BUMS: आयुष यूजी के कोर्सों बीएएमएस, बीयूएमएस आदि में निजी कॉलेजों में काफी सीटें खाली रह गई हैं। तीन राउंड के बाद भी सीटें नहीं भरने पर अब आयुर्वेद विवि की ओर से स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया जा रहा है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता।Mon, 25 Nov 2024 04:16 AM
share Share

आयुष यूजी के कोर्सों बीएएमएस, बीयूएमएस आदि में निजी कॉलेजों में काफी सीटें खाली रह गई हैं। तीन राउंड के बाद भी सीटें नहीं भरने पर अब आयुर्वेद विवि की ओर से स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयुष यूजी में दाखिले के लिए नीट की न्यूनतम पात्रता परसेंटाइल में 15 फीसदी की कटौती की गई है। चार दिसंबर को मेरिट लिस्ट विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। सात नवंबर दिसंबर को सीट आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को आयुर्वेद विवि के हर्रावाला परिसर में रिपोर्ट करना होगा। आवंटित सीट पर अभ्यर्थी नौ से 11 दिसंबर तक दाखिला ले पाएंगे

विवि के कुलसचिव रामजी शरण शर्मा ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया, समयसारिणी, सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग संबंधी अन्य जानकारियां विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। नीट में 112 अंक लाने वाले अनारक्षित/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी भी अब आयुष-यूजी में दाखिले के पात्र हैं। वहीं, अनारक्षित/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 99 अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नीट में 87 अंक प्राप्त करने वाले एससी-एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और इन वर्गों के दिव्यांग अभ्यर्थी भी अब दाखिले के पात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें