Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़AYUSH NEET UG Counselling 2024 round 2 begin on aacccgovin know how to apply

AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 शुरू, ऐसे करें अप्लाई

  • AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 काउंसलिंग शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को aaccc.gov.in पर जाना होगा। जानें शेड्यूल।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 09:43 AM
share Share

AYUSH NEET UG Counselling 2024 round 2: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने आयुष नीट 2024 काउंसलिंग राउंड 2 की शुरुआत आज 18 सितम्बर, 2024 से कर दी है। जो भी उम्मीदवार आयुष नीट 2024 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होगा।

राउंड 2 काउंसलिंग करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर, 2024 है। चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू होगी और 23 सितंबर, 2024 को बंद होगी। इसके अलावा चाॅइस लॉकिंग की सुविधा 23 सितंबर को शुरू होगी और बंद होगी। जारी किए गए ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 24 से 25 सितंबर, 2024 तक चलेगी। इसके बाद 26 सितंबर, 2024 को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी किया जाएगा। जिन भी कैंडिडेट को राउंड 2 में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच आवंटित इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा। एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का सर्टिफिकेट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 4 से 5 अक्टूबर तक चलेगी।

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. NEET UG 2024 एडमिट कार्ड

2. कक्षा दसवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

3. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

4. वैलिड आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट)

5. निवास प्रमाणपत्र

6. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर हो तो)

7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

8. NEET UG 2024 स्कोरकार्ड

आयुष NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “AYUSH NEET UG Counselling 2024 Round 2” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बा आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

5. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और मांगे गए जरूरी डॉक्युमेंट डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरकर सबमिट करना होगा।

7. इसके बाद आपको कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लेना है और एप्लीकेशन फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी और एससी और एसटी कैंडिडेट को 500 रुपये फीस देनी होगी। आयुष NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए स्टूडेंट्स इंडियन यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद, योग, नेचरोपैथी, होम्योपैथी, युनानी और सिद्धा ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन ले सकते हैं। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें