Hindi Newsकरियर न्यूज़AYUSH Counselling 2024: for BAMS BHMS BUMS BSMS courses admission for 500 seats ayush ug counselling

BAMS BHMS BUMS : आयुष यूजी दूसरे चरण में 500 से ज्यादा सीटें आवंटित

  • उत्तराखंड में आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 निजी कॉलेजों एवं तीन सरकारी परिसरों में आयुष यूजी की दूसरे चरण की काउंसलिंग के तहत 500 से ज्यादा सीटों को अलॉट कर दिया गया है। 25 अक्टूबर तक दाखिला लेना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, देहरादूनMon, 21 Oct 2024 09:12 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 निजी कॉलेजों एवं तीन सरकारी परिसरों में आयुष यूजी की दूसरे चरण की काउंसलिंग के तहत 500 से ज्यादा सीटों का आवंटन कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को 25 अक्तूबर तक दाखिला लेना होगा। प्रदेश में 1221 सीटों पर 1703 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। निजी कॉलेजों में दाखिलों में रुचि नहीं ली गई, जिससे आधी सीट पहली काउंसिलिंग में खाली रह गईं थीं।

कुलसचिव के मुताबिक पहले चरण में आवंटित 900 सीटों में से 504 सीटों पर दाखिले हो गए हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के तहत सीटें आवंटित कर दी गई हैं। तीनों परिसरों और पतंजलि कॉलेज की अधिकांश सीटें भर गई हैं। अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वह वेबसाइट www.uau.ac.in पर जानकारी लेते रहें।

आयुष पीजी दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू

आयुष पीजी की सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 21 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आयुर्वेद विवि के कुलसचिव रामजी शरण शर्मा के मुताबिक मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें