IIT : आईआईटी में असिस्टेंट, एसोसिएट व प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, साल भर डाल सकते हैं आवेदन
- आईआईटी आईएसएम ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रोलिंग विज्ञापन जारी किया है। रोलिंग विज्ञापन की कोई अंतिम तिथि नहीं होती है। अभ्यर्थियों का आवेदन साल भर स्वीकार किया जाएगा।
आईआईटी आईएसएम ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए रोलिंग विज्ञापन जारी किया है। रोलिंग विज्ञापन की कोई अंतिम तिथि नहीं होती है। अभ्यर्थियों का आवेदन साल भर स्वीकार किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या व विभागों की जरूरत के आधार पर समय-समय पर आवेदनों की स्क्रूटनी कर आवेदकों को बुलाया जाएगा। अहम यह है कि विदेशी नागरिकों को पांच साल तक के लिए अनुबंध पर नियुक्ति की पेशकश की जा सकती है। इसके बाद नियुक्ति को नवीनीकृत किया जा सकता है। आईआईटी ने कहा कि अभ्यर्थियों के पास हाई क्वालिटी रिसर्च समेत अन्य अर्हता होनी चाहिए। अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट https://www.iitism.ac.in/registration पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सहायक प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित अभ्यर्थी की आयु सीमा 35 वर्ष से कम हो।
मानदंडों के अनुसार ओबीसी, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट लागू है। भारतीय नागरिकों के अलावा भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ), भारत के विदेशी नागरिकों (ओसीआई) व विदेशी नागरिकों (जिनके पास भारतीय पासपोर्ट या पीआईओ/ओसीआई कार्ड नहीं है) से आवेदन मांगा गया है।
इन विभागों में वैकेंसी
अप्लाइड जियोलॉजी, अप्लाइड जियोफिजिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इनवॉयरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, फ्यूल मिनरल एंड मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग, ह्यूमनिटी एंडसोशल साइंस, मैनेजमेंट स्टडी एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एंड कंम्प्यूटिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग पेट्रोलियम इंजीनियरिंग व फिजिक्स।
82 पदों के लिए 31 अंतिम तिथि
आईआईटी में विशेष भर्ती अभियान (स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव) के तहत एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों की 82 वैकेंसी जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, जिनमें एससी में 28, एसटी में 14 व ओबीसी एनसीएल में 40 पद शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।