Assistant Professor Vacancy : IIIT में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 147 पदों पर भर्ती
- Assistant Professor recruitment : ट्रिपल आईटी प्रयागराज में 147 नए शिक्षकों की भर्ती। प्रोफेसर के 56, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद होंगे। शिक्षकों के 109 स्वीकृत पदों को बढ़ाकर 223 करने पर मुहर लग गई है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। संस्थान में शिक्षकों के स्वीकृत पदों के दोगुने से ज्यादा पद पर भर्ती की सीनेट ने मंजूरी दे दी है। शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी कर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। यह शिक्षक भर्ती पूरी होने के बाद संस्थान में 12 छात्रों पर एक शिक्षक होगा। यह छात्र शिक्षक अनुपात का अच्छा मानक होगा। खास बात यह है कि संस्थान की स्थापना के बाद से पहली बार एक साथ 147 नए शिक्षकों की भर्ती एकमुश्त होगी। प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। संस्थान में विधिवत पूर्ण आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा करने की अंतिम अंतिम तिथि 23 सितंबर (शाम 600 बजे तक) है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। संस्थान में विधिवत पूर्ण आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा करने की अंतिम अंतिम तिथि 24 सितंबर (शाम 600 बजे तक) है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है। संस्थान में विधिवत पूर्ण आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा करने की अंतिम अंतिम तिथि 25 सितंबर (शाम 600 बजे तक) है।
संस्थान में शिक्षकों के 109 पद स्वीकृत थे। अब उसे बढ़ाकर 223 कर दिया गया है। अब प्रोफेसर के 70, एसोसिएट प्रोफेसर के 60 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 93 पद हो जाएंगे। वर्तमान में 14 प्रोफेसर, 16 एसोसिएट प्रोफेसर और 46 असिस्टेंट प्रोफेसर (76 शिक्षक) कार्यरत हैं।
शिक्षक अनारक्षित एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस
असि. प्रो. 16 06 06 15 04
एसो. प्रो. 16 09 04 11 04
प्रोफेसर 18 10 05 18 05
शिक्षकों के दोगुने पद पर होगी भर्ती
संस्थान में 76 शिक्षक (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर) कार्यरत हैं। नए विज्ञापन के तहत 147 पदों यानी दोगुने पद भरे जाएंगे। इसमें प्रोफेसर के 56, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।