Hindi Newsकरियर न्यूज़APSC JE Recruitment 2025 for 160 posts apply now at apsc.nic.in Sarkari Naukri

APSC JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर के 160 पदों पर सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, फौरन करें आवेदन

  • APSC JE Recruitment 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 160 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति जाएगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
APSC JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर के 160 पदों पर सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, फौरन करें आवेदन

APSC JE Recruitment 2025 Apply Online: असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से आज 17 अप्रैल 2025 से जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 160 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति जल संसाधन विभाग में की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 16 मई 2025 तय की गई है। आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई 2025 निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता-

आवेदकों के पास AICTE से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग/कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/सिविल एंड प्लानिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा एक रेगुलर फुल टाईम कोर्स का होना जरूरी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।

आयु सीमा-

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदकों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:एक्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी सहित अन्य पदों पर निकली नौकरी, अभी करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:बिहार में 682 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अभी करें अप्लाई

आवेदन शुल्क-

जनरल कैटेगरी- 297.20 रुपये

ओबीसी/एमओबीसी - 197.20 रुपये

एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूडी- 47.20 रुपये

APSC JE Recruitment 2025: भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट apsc.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें