Hindi Newsकरियर न्यूज़AP Inter Result 2025 Date time: BIEAP Andhra Pradesh 1st 2nd year results tomorrow resultsbie

BIEAP AP Inter Result 2025 date, time : बीआईईएपी आंध्र इंटर फर्स्ट, सेकेंड ईयर रिजल्ट कल होगा जारी

  • AP Inter Ist, 2nd Year Result 2025 : एपी इंटर फर्स्ट व सेकेंड ईयर का रिजल्ट कल जारी होगा। resultsbie.ap.gov.in के अलावा स्टूडेंट्स मन मित्रा के व्हाट्सएप नंबर 9552300009 पर Hi मैसेज भेजकर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
BIEAP AP Inter Result 2025 date, time : बीआईईएपी आंध्र इंटर फर्स्ट, सेकेंड ईयर रिजल्ट कल होगा जारी

AP Inter Result 2025 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश कल 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे एपी इंटर फर्स्ट व सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी करेगा। एपी इंटर परिणाम resultsbie.ap.gov.in व bieap.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स मन मित्रा के व्हाट्सएप नंबर 9552300009 पर Hi मैसेज भेजकर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इस साल बीआईईएपी ने आईपीई परीक्षाएं मार्च में आयोजित की थीं। इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च को शुरू हुईं जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च, 2025 को शुरू हुईं। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च को समाप्त हुईं और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च, 2025 को समाप्त हुईं।

यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - bieap-gov.org या resultsbie.ap.gov.in

- होमपेज पर, 'एपी आईपीई परिणाम 2025' टैब पर क्लिक करें

- प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष के परिणाम लिंक का चयन करें

पासिंग मार्क्स

छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी और प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। जो छात्र एक या दो विषयों में न्यूनतम अंक प्राप्त करने में असफल रहेंगे, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा।

कब कब आया रिजल्ट

वर्ष इंटर Ist रिजल्ट इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट

2024 12 अप्रैल 12 अप्रैल

2023 26 अप्रैल 26 अप्रैल

2022 22 जून 22 जून

2021 23 जुलाई 23 जुलाई

2020 12 जून 12 जून

पिछले साल एपी इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च तक और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 से 19 मार्च तक आयोजित की गईं। परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें