AKTU में अब अगले साल स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा, LU में 3.08 लाख पैकेज पर प्लेसमेंट का मौका
- एकेटीयू ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए समय बढ़ा दिया है। नवंबर में प्रस्तावित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा अब अगले वर्ष कराए जाने की योजना बनाई जा रही है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए समय बढ़ा दिया है। नवंबर में प्रस्तावित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा अब अगले वर्ष कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। नवंबर में परीक्षा न कराने के पीछे प्रश्न बैंक और परीक्षा एजेंसी को बड़ी वजह माना गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का फैसला किया गया है। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। इसके लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जाना है।
फाइनल ईयर के छात्रों के लिए स्पेशल बैक परीक्षा अलग से कराई जा रही है। इससे उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। अभी उन्हें एक तरफ नियमित परीक्षा और उसी के साथ बैक पेपर की परीक्षा देनी पड़ती है तो उन पर अतिरिक्त दबाव होता है।
एलयू हाइक एजुकेशन, विप्रो में नौकरी केआवेदन 9 तक
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के पास विप्रो और हाइक एजुकेशन कंपनियों में प्लेसमेंट का मौका है। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। प्लेसमेंट सेल की ओर से आवेदन के लिए लिंक जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी नौ नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव प्रोफाइल पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए वर्ष 2025 में ग्रेजुएट होने वाले बीसीए, बीबीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम और बीएससी कोर्स के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्रत्त् ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी आईटी के छात्र आवेदन नहीं कर सकते। चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, एचआर स्क्रीनिंग, वॉयस और एक्सेंट राउंड शामिल हैं। विप्रो का रिक्रूटमेंट ड्राइव नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा। इसी तरह हाइक एजुकेशन में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।