Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU: Registration for vacant seats of B.Tech MBA MCA starts from Friday

AKTU: बीटेक, एमबीए, एमसीए की खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू

AKTU:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए प्राविधिक विवि की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, संवाददाता।Fri, 11 Oct 2024 06:35 AM
share Share

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए प्राविधिक विवि की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि संबद्ध सरकारी व सरकारी स्ववित्तपोषित संस्थानों में खाली सीटों पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग फिजिकल होगी। इसमें जेईई के तहत बीटेक, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर के लिए पंजीकरण 11 से 16 अक्टूबर तक होंगे। फिजिकल रिपोर्टिंग 18 अक्टूबर को करनी होगी। सीट आवंटन भी इसी दिन होगा। सीयूईटी पीजी के तहत एमबीए, एमसीए और एमसीए लेटरल के लिए पंजीकरण भी 11 से 16 अक्टूबर तक होंगे। फिजिकल रिपोर्टिंग व सीट आवंटन 22 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीफार्मा लेटरल, बीटेक लेटरल वाया सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण 11 से 16 अक्टूबर और फिजिकल रिपोर्टिंग व सीट आवंटन 22 अक्टूबर को होगा। रिक्त सीटों का विवरण यूपीटीएसी वेबसाइट पर है।

बीटेक की 1212 सीटें खाली एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में बीटेक की कुल 1212 सीटें रिक्त हैं। बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झांसी में केमिकल, सिविल की तीन-तीन और मैकेनिकल की चार सीटें हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कारपेट टेक्नोलॉजी भदोही में कारपेट एंड टेक्सटाइल की 28 और आईईटी लखनऊ में केमिकल की दो सिविल की एक सीट है। केएनआईटी सुल्तानपुर में सिविल की तीन और मैकेनिकल की दो सीटें हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती में सिविल की 60, इलेक्ट्रिकल में 53 और इलेक्ट्रॉनिक्स की आठ सीटें खाली हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा में सिविल की ऑल इंडिया स्तर पर सात, राज्य स्तर पर 60, इलेक्ट्रिकल 58, मैकेनिकल की 60 सीटें रिक्त हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर में इलेक्ट्रिकल 56 और इलेक्ट्रॉनिक्स की 45 सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें