Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU BTech MBA B.Des 1500 seat vaccant

एकेटीयू में बीटेक, एमबीए व बीडेस की 1500 सीटें खाली

AKTU BTech केटीयू में बीटेक, एमबीए और बीडेस की 1500 सीटें खाली रह गई हैं। बीटेक या बीई और बीफार्मा द्वितीय वर्ष में भी सीटें नहीं भर सकी। एकेटीयू ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत संबद्ध सरकारी और सरकारी स्ववित्तपोषित कॉलेजों की रिक्त सीटों के लिए

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

एकेटीयू में बीटेक, एमबीए और बीडेस की 1500 सीटें खाली रह गई हैं। बीटेक या बीई और बीफार्मा द्वितीय वर्ष में भी सीटें नहीं भर सकी। एकेटीयू ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत संबद्ध सरकारी और सरकारी स्ववित्तपोषित कॉलेजों की रिक्त सीटों के लिए स्पेशल राउंड की काउंसलिंग का आयोजन किया था। इसके मद्देनजर जेईई के जरिए बीटेक, सीयूईटी पीजी से एमबीए, एमसीए व एमसीए लेटरल इंट्री और सीयूईटी यूजी से बीटेक बायो टेक्नोलॉजी, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीफार्मा व बीटेक लेटरल इंट्री के लिए 11 से 16 अक्टूबर तक पंजीकरण कराया गया। इसके बाद क्रमश 18 और 22 अक्टूबर को काउंसलिंग व सीट आवंटन किया गया। जिसमें बीटेक के लिए मात्र 26, एमबीए में दो और लेटरल एंट्री से बीटेक और बीफार्मा में केवल चार अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। इससे बीटेक की लगभग 1300, एमबीए 139 और बीडेस की 131 सीटें खाली रह गईं। इसी तरह बीफार्मा और बीई या बीटेक द्वितीय वर्ष की भी 35 सीटें नहीं भर सकी।

सिविल, मैकेनिकल के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स की सीटें नहीं भरी बीटेक पाठ्यक्रम में ज्यादातर रिक्त सीटें सिविल, मैकेनिकल के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम से हैं। जानकारों के अनुसार, बीते कई वर्षों से इन स्ट्रीम की तरफ छात्रों का कम रूझान देखा जा रहा है। जिससे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों, सरकारी और सरकारी स्ववित्तपोषित कॉलेजों में इनकी सीटें नहीं भर पा रही हैं। इसके पीछे खास वजह प्लेसमेंट को लेकर भी है। जिसकी वजह से सीटें भर नहीं पा रही हैं।

छात्रों का मानना है कि इन स्ट्रीम में अच्छा पैकेज नहीं मिल पाता है। साथ ही आज की डिमांड भी काफी अलग हो गई है। जिससे विद्यार्थियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस, आईटी, एआई, मशीन लर्निंग बनता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें