Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE Sainik School Entrance Examination 2025 registration last date exam date not announce

AISSEE 2025: सैनिक स्कूल में छठी और नौवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख

  • ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 में छठी और नौवीं में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के आवेदन की आज 13 फरवरी को आखिरी तारीख है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो 13 जनवरी 2025 को शाम तक आवेदन कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सत्र 2025-26 में छठी और नौवीं में नामांकन को प्रवेश परीक्षा के आवेदन की आज 13 फरवरी को आखिरी तारीख है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो 13 जनवरी 2025 को शाम तक https//exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अभी तक एनटीए ने परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी करके भी लिखा था कि नोटिफिकेशन में जो तारीख 19 जनवरी लिखी है, वो सही नहीं है, एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीख के बारे में बाद में जानकारी देगा। इससे पहले आपको बता दें कि अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं। फॉर्म में 16 से 18 जनवरी तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे इसके बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी। एनटीए इस बारे में लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर देगा।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए व एससी और एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल,तुरंत करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:जानिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, पीडीएफ डाउनलोड

कैसा आएगा एग्जाम
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जाएगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में 300 और नौवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी।मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स - छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स आना जरूरी है। एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें