Hindi Newsकरियर न्यूज़AIISH Professor Recruitment 2024 visit aiishmysore.in for more details

AIISH Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद पर वैकेंसी,जानें डिटेल्स

  • AIISH Recruitment 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग, मैसूरु में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी निकाली है। जानें आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और योग्यता।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

AIISH Professor Recruitment 2024: क्या आप भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी पाना चाहते हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अखिल भारतीय वाक् श्रवण संस्थान ने विभिन्न विभागों में नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट aiishmysore.in पर मिलेगा। उम्मीदवारों को फॉर्म डाउनलोड करना होगा और प्रिंट आउट निकाल कर भरना होगा। आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।

किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-

1. प्रोफेसर- 3 पद

2. एसोसिएट प्रोफेसर- 12 पद

3. असिस्टेंट प्रोफेसर- 7 पद

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग, मैसूरु उम्मीदवार को ओडियोलॉजी, ईएनटी, स्पेशल एजुकेशन, लैग्वेंज पैथोलॉजी, इलेक्ट्ऱॉनिक्स और अन्य विभागों में भर्ती करेगा।

योग्यता-

1. प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कैंडिडेट की उम्र 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कैंडिडेट की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2. हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है इसलिए उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

सैलरी-

1. प्रोफेसर पद पर उम्मीदवारों को लेवल 13 के अनुसार हर महीने 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये मिलेंगे।

2. एसोसिएट प्रोफेसर पद पर उम्मीदवार को लेवल 12 के अनुसार हर महीने 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये मिलेंगे।

3. असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कैंडिडेट को लेवल 11 के अनुसार हर महीने 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये दिए जाएंगे।

भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े

उम्मीदवारों को बता दें इस भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित होने के 45 दिनों तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार को फॉर्म भरकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें