AIIMS NORCET 7 Result 2024: एम्स नर्सिंग ऑफिसर प्रीलिम्स रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
- AIIMS NORCET 7 Result 2024: एम्स NORCET 7 स्टेज- 1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट को मेंस परीक्षा देनी होगी।
AIIMS NORCET 7 Result 2024 Out: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-7) के स्टेज-1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अगर आप ने यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा। इस परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर, 2024 को किया गया था। यह परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मेंस परीक्षा देनी होगी।
AIIMS NORCET 7 प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “AIIMS NORCET 7 Result 2024” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
5. अब कैंडिडेट रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर ध्यान से चेक कीजिए।
AIIMS NORCET 7 प्रीलिम्स 2024 रिजल्ट पीडीएफ लिंक
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त, 2024 को आवेदन करने के लिए समय दिया गया था।
एनओआरसीईटी प्रीलिम्स (स्टेज 1) एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) 15 सितंबर को आयोजित किया गया था। स्टेज-1 में सफल अभ्यर्थियों का चयन मेन्स एग्जाम (स्टेज 2) के लिए होगा। एनओआरसीईटी की मेन्स परीक्षा 4 अक्टूबर को कराई जाएगी।
प्रीलिम्स एग्जाम : एनओआरसीईटी के प्रीलिम्स एग्जाम में 100 अंकों के 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन आए थे। इसके लिए अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय दिया गया था। प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न पर 1/3 नेगेटिव मार्क्स कम किए गए हैं।
मेन्स एग्जाम : मेन्स एग्जाम में 160 अंक के 160 प्रश्न होंगे। पेपर सॉल्व करने के लिए कैडिंडेट्स को 180 मिनट का समय मिलेगा। इस एग्जाम का पैटर्न भी मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन( एमसीक्यू) बेस्ड होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।