Hindi Newsकरियर न्यूज़AIBE exam: LLB final year students will be able to appear in the exam, exam postponed now apply till 15 November

AIBE : एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र दे सकेंगे परीक्षा, एग्जाम स्थगित, अब 15 नवंबर तक करें आवेदन

  • बीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों को वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2024 10:07 AM
share Share

भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों को वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। बीसीआई ने शीर्ष अदालत को बताया कि अगले साल से होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा में अंतिम वर्ष के छात्रों को शामिल होने देने के लिए नियम तैयार हैं। पीठ के समक्ष बीसीआई की ओर से पेश अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। अधिवक्ता ने पीठ को सूचित किया कि 20 सितंबर को अदालत द्वारा पारित अंतरिम आदेश का पालन कर दिया गया है। साथ ही कहा कि आदेश के पालन में 25 सितंबर को अधिसूचना जारी कर एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों को भी बार की परीक्षा में शामिल होने देने की अनुमति दे दी है।

पीठ को बताया गया कि अगले साल से होने वाले अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए, नियम तैयार हैं, हमें बस हितधारकों के समक्ष रखना है।

इसके लिए बीसीआई ने पीठ से 4 सप्ताह का समय देने की मांग की। इसके बाद पीठ ने इसके बाद बीसीआई को समुचित समय देते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

उच्चतम न्यायालय ने 20 सितंबर को बीसीआई को अंतिम वर्ष के एलएलबी छात्रों को बार परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुमति देने का आदेश दिया था। पीठ ने कहा था कि अंतिम वर्ष के छात्रों को ‘असहाय’ नहीं छोड़ा जा सकता है।

पीठ ने कहा था कि यदि अंतिम वर्ष के छात्रों को इस साल एआईबीई में बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा

स्थगित हुई ऑल इंडिया बार एग्जाम, आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ी

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई 19) परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। 1 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2024 है। एडमिट कार्ड 15 दिसंबर, 2024 को जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें