AIBE Result : allindiabarexamination.com पर जारी होगा एआईबीई रिजल्ट, गलत्त उत्तर पर क्या है नियम
- AIBE 19 Result : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी होगा।
AIBE 19 Result : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allIndiabarexamination.com पर जारी होगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा का परिणाम घोषित करेगी। एआईबीई 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को हुआ था। एआईबीई लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय सर्टिफिकेशन एग्जाम है। प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह परीक्षा दी जाती है। इससे लॉ ग्रेजुएट्स को लॉ में प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलती है। लॉ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी यह परीक्षा दे सकते हैं। काउंसिल ने परीक्षा की उत्तर कुंजी 29 दिसंबर 2024 को जारी की थी, जिस पर आपत्तियां 10 जनवरी तक स्वीकार की गई थी। बीसीआई ने चारों सेट A, B, C और D के लिए उत्तर कुंजी जारी की थी। हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 45 फीसदी और एससी/एसटी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी तय है।
कैंडिडेट से 100 अंकों की परीक्षा में कानून के विभिन्न पहलुओं जैसे- संवैधानिक कानून, इंडियन पिनल कोड, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, साक्ष्य अधिनियम, परिवार कानून, प्रशासनिक कानून, साइबर कानून, कराधान से संबंधित कानून, लॉ ऑफ कॉन्ट्रेक्ट, विशिष्ट राहत, संपत्ति कानून, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, लैंड एक्यूजीशन भूमि अधिग्रहण अधिनियम आदि से प्र्श्न पूछे गए थे।
All India Bar Examination Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024 को कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए 'AIBE 19 Result 2024-25' लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
4. अब आप अपने रिजल्ट को ध्यान से चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।
5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।