AIBE 19 Answer Key 2024: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 आंसर की जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
- AIBE 19 Answer Key Out: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 19 परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
AIBE 19 Answer Key 2024 Pdf Free Download: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 19 परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 की किया गया था।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चारों सेट A,B,C और D के लिए आंसर की जारी की है। जो कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे वे आंसर की को चेक कर अपने संभावित मार्क्स की गणना कर सकते हैं।
AIBE 19 Answer Key 2024: एआईबीई 19 आंसर की कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आप अपने पेपर के अनुसार सेट कोड A,B,C और D चुनिए।
5. अब आप ध्यान से पीडीएफ फाइल को चेक कीजिए।
6. अब आप आंसर की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
AIBE 19 Answer Key 2024 Direct Link
मार्किंग स्कीम के तहत गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर सही नहीं है तो वे आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि अभी जारी नहीं की गई है। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक किया जाएगा और एक्सपर्ट की राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और फाइनल आंसर के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एससी,एसटी उम्मीदवारों के लिए एआईबीई 19 पास करने के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।