Hindi Newsकरियर न्यूज़after UGC nod DDU university also gave opportunity for two degree courses simultaneously at one time

यूपी की इस यूनिवर्सिटी से एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे छात्र

  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे। अगर आप डीडीयू परिसर में ही दो अलग-अलग स्ट्रीम में एक साथ पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको क्लास के समय सारिणी देखनी होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरSat, 21 Sep 2024 04:40 PM
share Share

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे। दोनों नियमिति पाठ्यक्रमों में क्लास का समय अलग-अलग हो तो उनको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को कार्यपरिषद ने पहले ही मंजूरी दे दी है। अगर आप डीडीयू परिसर में ही दो अलग-अलग स्ट्रीम में एक साथ पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको क्लास के समय सारिणी देखनी होगा। दूसरे कैंपस में पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेना होगा।

डीडीयू से पढ़ाई करते वक्त जरूरी नहीं कि दूसरे ऑनलाइन कोर्स में इसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लें। एक साथ दो डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा का ध्यान रखना होगा। अगले सेशन से डीडीयू भी ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों माध्यम के अलग-अलग समय पर परीक्षा कराएगा।

विद्या परिषद से एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई की अनुमति मिल चुकी है। विद्यार्थी दो नियमित पाठ्यक्रमों में एक साथ पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करने वाले छात्र एक रेग्युलर कोर्स में विश्वविद्यालय और दूसरी किसी अन्य विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। -प्रो. पूनम टंडन, कुलपति

आपको बता दें कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत अब छात्रों को एक ही समय में दो पूर्णकालिक डिग्री प्रोग्राम करने का विकल्प भी मिला है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया है कि छात्र एक साथ दो पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे और समान सत्र में किये जाने वाले उन दोनों पाठ्यक्रमों की मान्यता रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें