Hindi Newsकरियर न्यूज़After CUET PG result, 600 PG seats are still vacant in BHU new list soon

सीयूईटी पीजी रिजल्ट के बाद BHU में अभी भी पीजी की 600 सीटें खालीं, नई लिस्ट जल्द

BHU यूजी सीयूईटी पीजी परिणाम जारी होने के बाद बीएचयू में जुलाई से ही पीजी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पिछले सत्र में पीजी विषयों में लगभग दो हजार सीटें खाली रह गई थीं।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, वाराणसीWed, 21 Aug 2024 04:18 PM
share Share

 बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 15 अगस्त के बाद से संकायों में कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं। हालांकि इस बीच पीजी पाठ्यक्रमों में खाली रह गईं लगभग 600 सीटों को भी भर लेने का प्रयास बीएचयू प्रशासन कर रहा है।

सीयूईटी पीजी परिणाम जारी होने के बाद बीएचयू में जुलाई से ही पीजी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पिछले सत्र में पीजी विषयों में लगभग दो हजार सीटें खाली रह गई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रवेश समिति ने इस बार सभी सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करने की व्यवस्था की। लगभग एक महीने चली प्रवेश और काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद भी मुख्य परिसर में लगभग 600 सीटें खाली रह गई हैं। इसके अलावा संबद्ध महाविद्यालयों में भी पीजी में तीन से चार सौ सीटों पर प्रवेश नहीं हो सके हैं। खाली सीटों पर प्रवेश के लिए बुधवार को केंद्रीय प्रवेश समिति और बीएचयू प्रशासन की बैठक रखी गई है। बैठक में पीजी की बची हुई सीटों के लिए अभ्यर्थियों की नई सूची जारी करने या सीटों को खाली छोड़ देने पर निर्णय लिया जाएगा।

कल जारी होगी स्नातक की दूसरी सूची

बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। मंगलवार की रात 11.59 बजे तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि थी। देररात तक 6000 से ज्यादा प्रवेशार्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए फीस जमा कर दी। हालांकि 8894 सीटों में अब भी लगभग ढाई हजार खाली रह गई हैं। केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि यूजी विषयों में दूसरे चक्र की प्रवेश सूची गुरुवार तक जारी कर दी जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें