3 सितंबर को होगी यूपी बीएड काउंसलिंग
- UP B.Ed counseling date : सभी छात्र छात्राएं मूल प्रति के साथ ही उसकी छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, टीसी, के साथ 12.30 बजे से संपर्क करें। अन्य विश्वविद्यालय से अंतिम डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवजन प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
UP B.Ed counseling: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 में जिन छात्र छात्राओं का केंद्रीय काउंसलिंग के लिए पीजी कालेज आवंटित हुआ था। कालेज के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर डा. एसडी परिहार ने बताया कि 23 से 31 अगस्त पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। इसके कारण सभी छात्र छात्राओं की काउंसलिंग तीन सितंबर को होगी। सभी छात्र छात्राएं मूल प्रति के साथ ही उसकी छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, टीसी, के साथ 12.30 बजे से संपर्क करें। अन्य विश्वविद्यालय से अंतिम डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवजन प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
बता दें, उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन आज 9 जून 2024 को किया गया था। विवि से संबद्ध पांच जिलों में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां लगभग 12,857 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा दी थी। यूपी बीएड परीक्षा दो पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की गयी थी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न आए थे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए लगभग 3 घंटे का समय दिया गया था। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित कि गई थी। पहला पेपर सामान्य ज्ञान एवं भाषा के लिए जबकि दूसरा पेपर एप्टीट्यूड टेस्ट एवं संबंधित विषय का था। छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य था। छात्रों की बॉयोमेट्रिक परीक्षा के दौरान ही कराई गयी थी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के साथ प्रत्येक गलत सवाल पर एक तिहाई अंक भी काटे गए हैं। सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।