Hindi Newsकरियर न्यूज़एडमिशनadmission for graduation in BRABU : Mistakes found in application 15 thousand students out of the list

बीआरएबीयू में स्नातक के लिए नामांकन : आवेदन में मिलीं गड़बड़ियां, 15 हजार छात्र लिस्ट से बाहर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले लगभग 15 हजार छात्रों का नाम लिस्ट से बाहर हो गया है। अप्लाई के दौरान सही जानकारी नहीं देने के कारण ऐसा हुआ है। अगर छात्र...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Fri, 11 Sep 2020 06:58 PM
share Share
Follow Us on

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले लगभग 15 हजार छात्रों का नाम लिस्ट से बाहर हो गया है। अप्लाई के दौरान सही जानकारी नहीं देने के कारण ऐसा हुआ है। अगर छात्र इसमें सुधार नहीं करते हैं तो इनके आवेदन को मेरिटलिस्ट के लिए विचार नहीं किया जाएगा।  
डेढ़ महीने से स्नातक एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया चल रही है। अबतक एक लाख 43 हजार छात्रों ने ऑनलाइन अप्लाई की है। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने शुक्रवार को बताया कि 12-13 फीसदी छात्रों ने गलत फॉर्म भरा है। आवेदन में कई तरह की गड़बड़ियां हैं। इंटर में कॉमर्स से पढ़ाई करने वाले करीब ढाई हजार छात्रों ने आर्ट्स के विषयों के लिए आवेदन किया है। वहीं, आर्ट्स विषय से इंटर पास करने वाले छात्रों ने स्नातक में साइंस विषय में अप्लाई किया है। कोऑर्डिनेटर ने कहा कि नियमों के अनुसार इस तरह से छात्रों को अप्लाई नहीं करना है।
विवि के नियमों के अनुसार कॉमर्स के छात्र कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र स्नातक में आर्ट्स ही ले सकते हैं। वहीं, साइंस से इंटर करने वाले छात्र कॉमर्स व आर्ट्स विषय में स्नातक कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे छात्र भी हैं, जिन्होंने फिजिक्स ऑनर्स के लिए अप्लाई किया है, लेकिन इंटर में फिजिक्स की जगह केमिस्ट्री में आए नंबर को अप्लाई करने के दौरान शामिल कर दिया है।

पोर्टल पर एडिट का ऑप्शन
 ऐसी ही गड़बड़ियों वाले करीब 15 हजार छात्र हैं, जिनके आवेदन में सुधार की जरूरत है। एडिट का ऑप्शन पोर्टल पर दिया गया है। 15 सितम्बर तक छात्र अपने आवेदन को ठीक नहीं करेंगे तो आवेदन रद की सूची में जा सकता है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को सुधारने का यह एक ही मौका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें