Hindi Newsकरियर न्यूज़एडमिशनNEET UG counselling 2024 : for mbba and bds admission MCC NEET counselling tomorrow meidcal colleges mbbs cut off marks

NEET UG : MBBS एडमिशन के लिए नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज से, जानें अहम तिथियां, नियम और डॉक्यूमेंट लिस्ट

  • NEET UG counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी। एमसीसी चार राउंड में नीट काउंसलिंग आयोजित करेगी। यहां जानें सीट छोड़ने के नियम, अहम तिथियां व पूरी प्रक्रिया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

NEET UG counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) चार राउंड में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। इन राउंड में ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालिफाइड स्टूडेंट्स कल से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी (नर्सिंग) कोर्सेज के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। काउंसलिंग के जरिए देश के 710 मेडिकल कॉलेजों की करीब 1.10 लाख एमबीबीएस और डेंटल कॉलेजों की 27,868 बीडीएस सीटों पर दाखिला होगा। एमसीसी काउंसलिंग के जरिए ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों और सभी एम्स, JIPMER पॉन्डिचेरी की 100 फीसदी सीट, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला होगा। राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग वहां की

अहम तिथियां

एमसीसी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन विंडो 14 अगस्त से 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। छात्र 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। चॉइस फिलिंग 16 अगस्त को शुरू होगी और 20 अगस्त को रात 11:55 बजे खत्‍म हो जाएगी। चॉइस लॉकिंग 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी। भाग लेने वाले संस्थान और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग 14 और 15 अगस्त को संभावित सीट मैट्रिक्स का वेर‍िफ‍िकेशन करेंगे। राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी, जिसके परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अपने आवंटित इंस्‍टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।

नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स की वेरिफिकेशन 4 से 5 सितंबर तक की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी और 10 सितंबर (दोपहर 12 बजे) तक जारी रहेगी। फीस पेमेंट की सुविधा 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी। चॉइस फिलिंग 6 सितंबर से शुरू होगी और 10 सितंबर को रात 11.55 बजे खत्म होगी। चॉइस लॉकिंग 10 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे तक होगी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

यूपी में बीडीएस व एमबीबीएस काउंसलिंग का शेड्यूल व नियम

सीट छोड़ने का नियम

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के बारे में बताते हुए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि छात्रों को पहले और दूसरे राउंड में उनके द्वारा चुने गए प्रेफरेंस के अनुसार सीटें बदलने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में यदि तीसरे दौर से पहले सीटें रद्द कर दी जाती हैं, तो इसका ओवरऑल काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नीट काउंसलिंग का तीसरा राउंड सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। अगर तीसरे दौर के बाद उम्मीदवारी रद्द कर दी जाती है, तो भी खाली सीटों को बाद के राउंड में भी ऑफर किया जा सकता है हालांकि, जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीटें अलॉट की जा चुकी हैं, वे बाद के राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तीसरी स्थिति में अगर चौथे और अंतिम राउंड के बाद कोई उम्मीदवारी रद्द कर दी जाती है, तो खाली सीटें सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के आधार पर एक अतिरिक्त राउंड से भरी जाएंगी।

अहम डॉक्यूमेंट

10वीं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

नीट स्कोर कार्ड

आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

मूल निवास प्रमाण पत्र

डोमिसाइल सर्टिफिकेट ( अगर मांगा गया हो तो)

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

वैध पहचान प्रमाण

रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

स्कैन किये हुए हस्ताक्षर

ट्रांसफर सर्टिफिकेट

दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली दिल्ली

2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़

3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु

4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर कर्नाटक

5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी

6. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान उत्तर प्रदेश

7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश

8. अमृता विश्व विद्यापीठम तमिलनाडु

9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल कर्नाटक

10. मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल अस्पताल, चेन्नई तमिलनाडु

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें