Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़एडमिशनBTech Vacant Seats: Counselling for admission to 391 vacant seats of BTech continued till late night mmmut

BTech : बीटेक की 391 खाली सीटों पर दाखिले के लिए देर रात तक चली काउंसलिंग

  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में बीटेक की 391 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार को प्रथम राउंड की स्पॉट राउंड काउंसलिंग का आयोजन किया गया। अन्य राज्यों के कुल 47 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पहुंचे थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 05:23 AM
share Share

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में बीटेक की 391 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार को प्रथम राउंड की स्पॉट राउंड काउंसलिंग का आयोजन किया गया। प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हो गई। देर रात तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलती रही। अभ्यर्थियों के साथ ही परिजन भी बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे थे। अभ्यर्थियों की सुविधा को पहली बार डिस्प्ले की व्यवस्था की गई थी।

एमएमएमयूटी के एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. श्रीराम चौरसिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुल 433 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पहुंचे थे। अन्य राज्यों के कुल 47 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पहुंचे थे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मल्टीपरपज हॉल में प्रवेश के लिए अटेंडेंस की प्रक्रिया चली। करीब एक बजे उपस्थिति अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित हुई। दोपहर 2 बजे से आईटीआरसी में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फीस का ड्राफ्ट जमा करना और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले बाहरी राज्यों के छात्रों की काउंसलिंग शुरू हुई। अन्य राज्यों के छात्रों के लिए उपलब्ध 56 में से 37 सीटों पर अभ्यर्थियों ने पसंदीदा विषयों में प्रवेश लिया। अपराह्न चार बजे काउंसलिंग मेरिट के अनुसार शुरू हुई जो कि रात 12 बजे के बाद तक चली। जिन विद्यार्थियों को प्रवेश मिल गया है, उनकी कक्षाएं 4 सितंबर से शुरू होंगी।

13 को दूसरे चरण की स्पॉट राउंड काउंसलिंग

प्रो. श्रीराम चौरसिया ने बताया कि रिक्त सीटों के लिए 13 सितंबर को द्वितीय स्पॉट राउंड काउंसलिंग का आयोजन होगा। इसके लिए अभ्यर्थी 4 से 13 सितंबर को सुबह 10 बजे तक आवेदन कर शुल्क जमा कर सकते हैं।

बीबीए, बीफार्म और लेटरल एंट्री को आज से पंजीकरण

डीन यूजी प्रो. विनोद मिश्र ने बताया कि बीबीए, बीफार्म, बीटेक लेटरल एंट्री व बीफार्म लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 4 से पंजीकरण करा सकेंगे। इन विषयों के लिए प्रथम चरण की स्पॉट राउंड काउंसलिंग 12 सितंबर को होगी। बीबीए में 34, बीफार्म में 8 सीटें रिक्त हैं। बीटेक लेटरल एंट्री में 23 व बीफार्म लेटरल एंट्री में 7 सीटें रिक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें