एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट की भर्ती, 10 फीसदी वैकेंसी अग्निवीरों को, 3 लाख तक के बॉन्ड की शर्त भी
- AAI Vacancy : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) एनई-4 के 89 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से www.aai.aero पर शुरू होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) एनई-4 के 89 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों में 45 पद अनारक्षित हैं। 10 पद एससी, 12 एसटी, 14 ओबीसी और 8 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से www.aai.aero पर शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तय की गई है। परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
इस भर्ती में एक्स सर्विसमैन और पूर्व अग्निवीरों के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत पद आरक्षित किए गए हैं। ईएसएम कैटेगरी के लिए 13 पद हैं। वहीं 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित हैं। ध्यान रहे यह पद क्षैतिज आरक्षण से दिए जाएंगे।
आयु सीमा - 18 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 नवंबर 2024 से की जाएगी। ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास व तीन वर्षीय रेगुलर डिप्लोमा इन मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल / फायर में तीन वर्षीय डिप्लोमा। एवं 12वीं पास।
- हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस या मान्य मीडियम व्हीकल लाइसेंस जो एक साल पहले बना हो।
सैलरी स्केल - 31,000 रुपये - 3%- 92,000/ रुपये
परीक्षा - ऑनलाइन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन, ड्राइविंग टेस्ट। ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट (दौड़, रेत का कट्टा 50 मीटर तक उठाना, पोल व रोप क्लाइबिंग, सीढ़ी चढ़ना और उतरना।
अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट से छूट रहेगी।
आवेदन फीस - 1000 रुपये । (जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण केवल ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से शुल्क स्वीकार करेगा। किसी अन्य माध्यम से जमा किया गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नियुक्ति के आदेश केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जो बेसिक ट्रेनिंग कोर्स (बीटीसी- 18 माह) सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 25,000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। ट्रेनिंग से पहले एएआई के साथ बांड भरना होगा। एएआई से इस्तीफा देने की स्थिति में बांड वसूली राशि नीचे दी गई है:
पढ़ें नोटिफिकेशन
कितना बांड भरना होगा
एएआई में शामिल होने की तिथि से लेकर प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा होने तक त्यागपत्र की स्थिति में
01 महीने तक- शून्य
01 महीने से आगे 02 महीने तक रुपये 50,000/
02 महीने से आगे 03 महीने तक रुपये 75,000/-
03 महीने से आगे प्रशिक्षण पूरा होने तक रुपये 1,00,000/-
प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद त्यागपत्र देते हैं तो
1 वर्ष तक - रुपये 3,00,000/-
01 वर्ष से आगे 02 वर्ष तक रुपये 2,00,000/-
02 वर्ष से आगे 03 वर्ष तक रुपये 1,00,000/-
03 वर्ष से आगे शून्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।