Hindi Newsकरियर न्यूज़764 single girl girld and 132 orphan candidates get admission in du ug courses

DU UG Admission 2024: 132 अनाथ और 764 सिंगल गर्ल चाइल्ड को मिला यूजी कोर्सेज में एडमिशन

  • DU Admission 2024: डीयू में इस वर्ष 764 सिंगल गर्ल चाइल्ड और 132 अनाथ स्टूडेंट्स ने आरक्षित कोटा के अंतर्गत एडमिशन लिया है। डीयू में 74,108 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 06:20 PM
share Share

DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 74,108 स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है, जिसमें से 45,298 स्टूडेंट्स ने अपनी सीट को फ्रीज कर दिया है और 28,810 स्टूडेंट्स ने अपनी सीट को अपग्रेड के लिए चुना है। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में सुपरन्यूमेरी कोटा के अंतर्गत विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में 764 सिंगल गर्ल चाइल्ड और 132 अनाथ बच्चों ने एडमिशन लिया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी किया था। सिंगल गर्ल चाइल्ड आरक्षित कोटा के अंतर्गत डीयू के हर एक कॉलेज में हर एक प्रोग्राम में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए एक सीट आरक्षित है। इसके अलावा डीयू के सभी कॉलेजों में अनाथ आरक्षित कोटा के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों के हर एक प्रोग्राम में एक सीट आरक्षित है।

तीसरे राउंड में 1,061 कैंडिडेट को एक्स्ट्रा- करिकुलर एक्टीविज (ECA) और 1,648 कैंडिडेट को सपोर्ट कोटा के अंतर्गत सीट एलोकेशन किया गया है। कुल 2,682 स्टूडेंट्स को हाईअर प्रिफरेंस वाले प्रोग्रामों में अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा, परफॉर्मेंस मानदंड के आधार पर 332 स्टूडेंट को सीटें आवंटित की गयी हैं। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) और सशस्त्र बल कार्मिक (CW) श्रेणियों के बच्चों/विधवाओं के तहत सीट एलोकेशन अभी नहीं किया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें