IIT बॉम्बे के 75 फीसदी स्टूडेंट्स का ही कैंपस प्लेसमेंट से मिली नौकरी, सीएस वालों के प्लेसमेंट में भी गिरावट
IIT Bombay campus placement:आईआईटी बॉम्बे के एकेडमिक ईयर 2023-24 कैंपस प्लेसमेंट सीजन में 75 फीसदी स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई है। आईआईटी बॉम्बे ने प्लेसमेंट रिपोर्ट मंगलवार को सुबह जारी कीं।
आईआईटी बॉम्बे के एकेडमिक ईयर 2023-24 कैंपस प्लेसमेंट सीजन में 75 फीसदी स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई है। आईआईटी बॉम्बे ने प्लेसमेंट रिपोर्ट मंगलवार को सुबह जारी कीं। रिपोर्ट्स के अनुसार 2,414 स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। इस बार इंस्टीट्यूट के 1,475 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई है। इसबार कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम प्लेसमेंट में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है। यह पिछले साल 2022-23 के रिकॉर्ड से कम है, क्योंकि पिछले साल 1,516 का प्लेसमेंट हुआ था। इसमें 22 ऐसे स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला है।
रिपोर्ट की मानें तो आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद चार में से तीन स्टूडेंट्स अपने मनचाहे प्रोफाइल पर अपनी जॉब सिक्योर करने में कामयाब हुए। औसत सैलरी पैकेज जो सीटीसी पर बेस्ड होता है, उसमें 7.7 फीसदी वृद्धि देखी गई है। यह पिछले साल 21.82 एलपीए से बढ़कर 23.5 एलपीए रहा। इस भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में भी 12 फीसदी की वृद्धि देखी गईहै। इस साल 364 कंपनियां शामिल हुई है और पिछली बार महज 324 कंपनियां ही आईं थी।
किसमें प्लेसमेंट ज्यादा हुआ, किसमें कम
रिपोर्ट के अनुसार मकेनिकल इंजीनियरिंग के प्लेसमेंट में इस साल पिछले साल के मुकाबले वृद्धि हुई है। इस साल 217 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, वहीं पिछले साल 171 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था। इसबार कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम प्लेसमेंट में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है।इस साल 242 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है, वहीं पिछले साल 273 का प्लेसमेंट हुआ था।
रिपोर्ट के अनुसार 32 पीएचडी स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और ऑफर भी एक्सेप्ट किए।
प्लेसमेंट डिटेल्स
रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 2414
एक्टिव स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 1979
स्वीकार ऑफर की कुल संख्या: 1475
नौकरियों के ऑफर की कुल संख्या: 1650
1 करोड़ रुपये से अधिक की नौकरी के ऑफर लिए गए : 22
प्री-प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार किए गए: 258
अंतर्राष्ट्रीय नौकरियों की पेशकश: 78
दिए गए ऑफर से औसत सीटीसी (INR में): INR 23.50 LPA
औसत सैलरी: 17.92 एलपीए
टॉप भर्ती एरिया: इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी
वेतनानुसार नौकरी स्वीकृत
20 एलपीए से ऊपर - 558
16.75 से 20-230 के बीच
14 से 16.75 के बीच - 227
12 से 14 – 93 के बीच
10 से 12 के बीच - 161
8 से 10 के बीच - 128
6 से 8 के बीच - 68
4 से 6-10 के बीच
Median Salary: 17.92 LPA
Top recruiting sector: Engineering and Technology
Salary wise job accepted
Above 20 LPA – 558
Between 16.75 to 20 – 230
Between 14 to 16.75 - 227
Between 12 to 14 – 93
Between 10 to 12 – 161
Between 8 to 10 – 128
Between 6 to 8 – 68
Between 4 to 6 - 10
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।