Hindi Newsकरियर न्यूज़32nd Bihar Judicial Services Competitive Exam Revised Final Results out at bpsc.bih.nic.in direct link here

BPSC Result 2024: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी Direct Link

  • 32nd Bihar Judicial Services Final Revised Result : बीपीएससी द्वारा आयोजित 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 32nd Bihar Judicial Services Result: बीपीएससी द्वारा आयोजित 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है। जिसमें अनारक्षित कैटगेरी में सेलेक्ट अमन कुमार को ईबीसी कैटेगरी में सेलेक्ट किया गया है। जबकि ईबीसी में सेलेक्ट अंजली सिन्हा व अनीता नरेंद्र नाथ शाह सेलेक्शन जोन से बाहर हो गई है। बीपीएससी के मुताबिक 28 नवंबर को जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। उसमें सामान्य कोटे से 61 और आर्थिक रुप से कमजोर कोटे से 15 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया था। लेकिन रिक्तियों में संशोधन करने के बाद सामान्य कोटे में 60 और आर्थिक रुप से कमजोर कोटे में 15 रिक्तियां ही शेष थी। जिसके बाद दो सफल अभ्यर्थी को सेलेक्शन जोन से बाहर कर दिया गया।

अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे तो आप फाइनल संशोधित रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में हर्षिता सिंह ने टॉप किया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर सुक्रिती अग्रवाल हैं और तीसरा स्थान सुप्रिया गुप्ता को प्राप्त हुआ है। टॉप 10 उम्मीदवारों में 9 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पहले इस परीक्षा में कुल 153 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था।

32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 जून 2023 को किया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक किया गया था। जिसमें कुल 1489 उम्मीदवार शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 30 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। जिसमें कुल 463 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था। इसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए 20 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक हुआ था।

बीपीएससी सहायक अभियंता असैनिक और यांत्रिक की परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को होगी। परीक्षा तीन पाली में होगी। जो 10 से 2 बजे तक होगी। 18 दिसंबर को सामान्य अंग्रेजी 10 से 11 बजे, सामान्य हिंदी 11.30 से 12.30 बजे और सामान्य अध्ययन 1 से 2 बजे तक होगा। जबकि 19 दिसंबर को परीक्षा असैनिक और यांत्रिक से जुड़े विषयों का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें