देशभर में 12 फर्जी यूनिवर्सिटी बंद की गईं: मंत्री ने संसद में बताया
दरअसल देशभर में चल रहीं 12 फर्जी यूनिवर्सिटीज के बंद कराया गया है। यह जानकारी संंसद में केंद्रीय मंत्री ने दी। उनसे देश के कई राज्यों में चल रहे 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज के बारे में जागरूकता फैलाने और स्टूडेंट्स को ऐसे संस्थानों में शामिल होने के प्रति सचेत करने के बारे में सवाल पूछा गया था।
सरकार लगातार फर्जी यूनिवर्सिटीज को लेकर कड़ा कदम उठा रही है। केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार ने संसद में बताया कि इस दिशा में कड़े कदम उठाते हुए 2014 से लेकर अब तक फर्जी 12 फर्जी यूनिवर्सिटीज बंद कर दी हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
दरअसल लोकसभा में संसद सदस्यों (सांसदों) ने देश के कई राज्यों में चल रहे 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज के बारे में जागरूकता फैलाने और स्टूडेंट्स को ऐसे संस्थानों में शामिल होने के प्रति सचेत करने के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में सुकांत ने यह जवाब दिया।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने संसद सदस्यों से अपील भी की कि जो सांसद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और स्टूडेंट्स उन्हें फॉलो करते हैं, वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी यूनिवर्सिटीज की सूची को शेयर करें। इस तरह की कोशिशों से छात्रों को ऐसे फर्जी दावों का शिकार होने से रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को भीउन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, जो इस फर्जीवाड़े में शामिल और स्टूडेंट्स को इस फर्जीवाड़े के जरिए धोखा देते हैं, ये लोग अपने नाम के आगे यूनिवर्सिटी शब्द लगाते हैं और डिग्री भी बांटते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार/यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) को सूचित करने का भी अनुरोध किया गया था कि क्या उनके राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अन्य फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं जो फर्जी विश्वविद्यालयों की यूजीसी सूची में शामिल नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।