Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato shares fell as soon as it was included in the Sensex the stock became the top loser

सेंसेक्स में शामिल होते ही जोमैटो के शेयर टूटे, टॉप लूजर बना स्टॉक

  • Zomato Share Price: जोमैटो आज बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल हो गया। इसका आगाज अच्छा नहीं रहा और स्टॉक शुरुआती कारोबार में 2 पर्सेंट से अधिक टूटकर 276 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

जोमैटो आज बीएसई के 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल हो गया। इसका आगाज अच्छा नहीं रहा और स्टॉक शुरुआती कारोबार में 2 पर्सेंट से अधिक टूटकर 276 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था। यह सेंसेक्स में टॉप लूजर है। सेंसेक्स के रीबैलेंसिंग में जोमैटो 23 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगी। समायोजन शुक्रवार, 20 दिसंबर के अंत में हुआ।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार सेंसेक्स में जोमैटो के शामिल होने से लगभग 513 मिलियन डॉलर के निष्क्रिय फ्लो को आकर्षित करने का अनुमान है। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील के बाहर होने के परिणामस्वरूप 252 मिलियन डॉलर के आउट फ्लो का अनुमान है।

सेंसेक्स में जोमैटो का शामिल होना न केवल फूड डिलीवरी दिग्गज के मार्केट लीडरशिप को दर्शाता है, बल्कि भारतीय स्टॉक मार्केट लैंडस्केप में टेक-संचालित कंपनियों की बढ़ती प्रमुखता को भी दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:Zomato समेत इन 5 शेयरों पर आज रखें नजर, इन 3 पर लगाएं दांव

जोमैटो शेयर प्राइस ट्रेंड

ज़ोमैटो शेयर की कीमत ने इस साल 122 पर्सेंट का प्रभावशाली रिटर्न दिया है, जो मजबूत वित्तीय प्रदर्शन से प्रेरित है। पिछले छह महीनों में जोमैट शेयर की कीमत 38% से अधिक बढ़ गई है, जो बेंचमार्क सेंसेक्स के फ्लैट प्रदर्शन से काफी बेहतर प्रदर्शन करती है।

शुक्रवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 2.29 पर्सेंट की गिरावट के साथ 281.85 रुपये पर बंद हुआ था। जोमैटो के मूल्यांकन ने टाटा मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और अन्य जैसी कुछ शीर्ष कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें