जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल का जॉब ऑफर, ₹20 लाख दो और एक साल फ्री में काम करो
- दीपिंदर गोयल ने जिक्र किया कि कैंडिडेट को डाउन टू अर्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार से प्राप्त ₹20 लाख गैर-लाभकारी संगठन, फीडिंग इंडिया को दान किए जाएंगे।
ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, नए चीफ ऑफ स्टाफ को पहले साल में सैलरी नहीं मिलेगी। इसके बदले कर्मचारी को ही 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बारे में दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है।
क्या कहा जोमैटो सीईओ ने
दीपिंदर गोयल ने एक्स पर लिखा- मैं अपने लिए एक चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहा हूं। इस पोस्ट के साथ दो पेज की नौकरी आवश्यकताओं का डॉक्युमेंट भी अटैच है। इसमें एक आदर्श उम्मीदवार से अपेक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे पोस्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा नौकरी हासिल करने की शर्त क्या है। इसमें दीपिंदर गोयल ने जिक्र किया कि कैंडिडेट को डाउन टू अर्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार से प्राप्त ₹20 लाख गैर-लाभकारी संगठन, फीडिंग इंडिया को दान किए जाएंगे।
50 लाख रुपये सैलरी
पोस्ट में बताया गया कि चीफ ऑफ स्टाफ की सैलरी ₹50 लाख है और कंपनी चयनित उम्मीदवार की पसंद के चैरिटी में उतनी ही रकम का योगदान देगी। इसके जरिए कंपनी यह संदेश देना चाहती है कि पहले साल में सैलरी बचाने की चालाकी नहीं दिखाई जा रही।
कैसे करें अप्लाई
दीपिंदर गोयल ने बताया है कि इस पोस्ट के लिए आवेदन करने को d@zomato.com पर एक कवर लेटर भेजना होगा। यह कवर लेटर 200 शब्दों तक का होना चाहिए। इसका मतलब है कि आप अपनी बात 200 शब्दों में साफ और स्पष्ट तरीके से लिखें। इसके लिए रेज्यूम (बायोडाटा) अटैच करने की जरूरत नहीं होगी। दीपिंदर गोयल के मुताबिक इस भूमिका के लिए सीखने की मानसिकता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
किस तरह की है नौकरी
दीपिंदर गोयल ने बताया कि इस पद के जरिए काफी सीखने का अवसर मिलेगा। यह पारंपरिक नौकरियों की तरह नहीं है। उन्होंने बताया कि इस नौकरी को ज्यादातर लोगों के लिए आकर्षक नहीं बना रहे हैं। इसमें अधिक चुनौतियां और सीखने के अवसर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।