जोमैटो की नौकरी पर टूट पड़े लोग, 10000 से ज्यादा ने किया अप्लाई, 20 लाख रुपये देकर एक साल फ्री में करना है काम
- जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्हें एक चीफ ऑफ स्टाफ की जरूरत है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया था कि इस नौकरी में पहले साल कोई सैलरी नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं चयनित व्यक्ति को 20 लाख रुपये भी देना होगा।
बुधवार को शाम को जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें एक चीफ ऑफ स्टाफ की जरूरत है। लेकिन इस नौकरी के दीपिंदर या जोमैटो को कोई पैसा पहले साल के लिए नहीं देंगे। बल्कि इस पोस्ट के लिए चयनित व्यक्ति को 20 लाख रुपये देने होंगे। गुरुवार को दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए बताया कि चीफ आफ स्टाफ के लिए 10,000 से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया है। बता दें, इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन गुरुवार शाम 6 बजे तक है।
दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमें 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें काफी मिक्स कैटगरी है। 1- ऐसे व्यक्ति जिनके पास पूरा पैसा है। 2- ऐसे लोग जिनके पास थोड़ा पैसा है। 3- कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास कोई पैसा नहीं है। 4- ऐसे लोग जिनके पास सचमुच में कोई पैसा नहीं है।” दीपिंदर गोयन ने कहा है कि इस मसले पर वो आगे भी अपडेट देंगे।
लोगों ने कहा कि यह एक मार्केटिंग का तरीका है
इस नए पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का मानना है कि यह मार्केटिंग का तरीका है। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी इसे एक शानदार प्रचार का जरिया बताया है।
दूसरे साल से मिलेगा पैसा
बुधवार को दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं एक चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहा हूं। लेकिन यह पारंपरिक नौकरी की तरह नहीं होगा। इस भूमिका के लिए पहले साल में कोई सैलरी नहीं मिलेगी। साथ ही 20 लाख रुपये भी देने होंगे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उस 20 लाख रुपये का इस्तेमाल चैरिटी में होगा। उन्होंने कहा था कि जोमैटो कोई पैसा नहीं बचा रहा है। बल्कि, चयनित कर्मचारी की इच्छा पर 50 लाख रुपये (चीफ ऑफ स्टाफ की सैलरी के बराबर) चैरिटी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे साल से हम सैलरी देंगे। जोकि 50 लाख रुपये से ज्यादा ही होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।