डेब्यू के साथ ही IPO कर रहा है निवेशकों को मालामाल, हो सकता है 1370% तक का फायदा
- संजीव रंग्रास ने कंपनी में 2015 में निवेश किया था। RHP के अनुसार उन्होंने 18.57 रुपये पर शेयर खरीदे थे। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 273 रुपये के हिसाब से देखें तो संजीव को लिस्टिंग के साथ ही 1370 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
Zinka Logistics Solution Limited IPO : जिंका लॉजिस्टिक की लिस्टिंग शुक्रवार यानी कल होनी है। शेयर बाजार में लिस्ट होते ही कुछ निवेशकों को कंपनी मालामाल कर देगी। उन्हें 1370 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है। बता दें, जिंका लॉजिस्टिंक का आईपीओ 13 नवंबर 2024 को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 18 नवंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा।
किन निवेशकों को हो रहा है तगड़ा फायदा
संजीव रंग्रास ने कंपनी में 2015 में निवेश किया था। RHP के अनुसार उन्होंने 18.57 रुपये पर शेयर खरीदे थे। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 273 रुपये के हिसाब से देखें तो संजीव को लिस्टिंग के साथ ही 1370 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। क्वीकरूट्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने 2015 में 52.04 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे थे। उन्हें लिस्टिंग के वक्त 424 प्रतिशत का फायदा होगा।
Accel India ने 62.71 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के शेयर खरीदे थे। Accel India को लिस्टिंग के साथ ही 335.34 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। सैंड्स कैपिटल प्राइवेट ग्रोथ आईटी लिमिटेड ने 106 रुपये पर कंपनी के शेयर खरीदे थे।
कंपनी के आईपीओ से जुड़ी डीटेल्स
Zinka Logistics IPO का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 54 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,742 रुपये का दांव लगाना पड़ा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 501.33 करोड़ रुपये जुटाए थे।
3 दिन के ओपनिंग के दौरान करीब 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 1.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 2.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 24 प्रतिशत आईपीओ को सब्सक्राइब किया गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।