जेरोधा ने BSE से घटाई अपनी हिस्सेदारी, पोर्टफोलियो में जुड़ी ये शराब कंपनी, डीटेल्स
- Zerodha Portfolio: नितिन और निखिल कामथ की कंपनी जेरोधा ने बीएसई में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। जेरोधा ने अपने पोर्टफोलियो में शराब कंपनी को जोड़ा है।
Nithin and Nikhil Kamath: नितिन और निखिल कामथ के मालिकाना हक वाली कंपनी जेरोधा (Zerodha) ने बीएसई में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पहली तिमाही की शेयर होल्डिंग की जानकारी बाहर आने के बाद ये बात सामने आई। हालांकि, जेरोधा ने पोर्टफोलियो में एक शराब कंपनी को जोड़ा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं जेरोधा की इस शेयर होल्डिंग के विषय में -
जेरोधा ने बीएसई के 23.30 लाख शेयर बेच दिए हैं। कंपनी की मार्च तिमाही में कुल शेयर होल्डिंग 1.72 प्रतिशत की थी। जोकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 1.46 प्रतिशत हो गई है। बता दें, बीएसई ने पिछले 5 सालों के दौरान 1470 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में 133 प्रतिशत का फायदा पोजीशनल निवेशकों को हुआ है।
किस कंपनी में जेरोधा ने बढ़ाई हिस्सेदारी?
जेरोधा ने रेडिको खेतान के 13.90 लाख शेयर खरीदे हैं। जोकि कंपनी के 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। रेडिको खेतान के पोर्टफोलियों में मैजिक मोमेंट वोडका, 8पीएम ह्लीस्की और रामपुर प्रीमियम इंडियन सिंगल माल्ट है। इस कंपनी ने इस साल अबतक 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 61 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने अपने पॉडकास्ट में इस निवेश का जिक्र किया था। उन्होंने तब बताया था कि कंपनी में जेरोधा ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
किस-किस कंपनी में जेरोधा ने किया है निवेश?
कंपनी ने कारट्रेड टेक में निवेश किया है। इस कंपनी ने शेयर बाजार में 2024 में 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 12 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जेरोधा के पोर्टफोलियो में शामिल आरबीएल बैंक के शेयरों में इस साल गिरावट देखने को मिली है। इस बैंक के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत इस साल लुढ़क गया है। वहीं, फेडरल बैंक के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जेरोधा की लिस्टेड कंपनियों का पोर्टफोलियो कुल 1536 करोड़ रुपये का है। वहीं, कामथ भईयों का नेटवर्थ 41,000 करोड़ रुपये के आस-पास है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।